Indore: यात्रीगण कृपया ध्यान दे-इंदौर से चलने वाली तीन ट्रेनों का समय बदला

इंदौर से प्रतिदिन चलने वाली दो ट्रेन और एक साप्ताहिक ट्रेन का समय पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने बदला है। यह बदलाव इंदौर-देवास, उज्जैन रेलखंड में समय पालन में सुधार के लिए किया गया है। इंदौर से प्रतिदिन चलने वाली इंदौर-नैनपुर, पेंचवैली एक्सप्रेस,गाड़ी संख्या 19343 अब इंदौर से 13.15 बजे से रवाना होगी। ट्रेन की नई समय सारणी 22 नवम्बर से लागू होगी। इसके अलावा हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार इंदौर से पुरी के लिए चलती है। 25 नवंबर से यह ट्रेन इंदौर से 15.5 बजे चलेगी। देवास स्टेशन इसका स्टापेज 15.31 बजे रहेगा। दो मिनट ठहराव के बाद ट्रेन देवास स्टेशन से 15.33 बजे रवाना होगी। इंदौर-पुरी ट्रेन कई बार लेट होती है। इंदौर से पुरी तक यह ट्रेन 24 घंटे का समय लेती है। कई बार ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचने के लिए 25 से 26 घंटे भी लगते है। इंदौर से हर दिन चलने वाली इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22191 ट्रेन का समय भी बदला है। 22 नवंबर से यह ट्रेन इंदौर से 19.35 बजे रवाना होगी। देवास स्टेशन पर यह ट्रेन 20 बजे रुकेगी। तीन मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन देवास स्टेशन से आगे बढ़ेंगे। रतलाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि तीनों ट्रेनों के अन्य सभी ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 22:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: यात्रीगण कृपया ध्यान दे-इंदौर से चलने वाली तीन ट्रेनों का समय बदला #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar