Indore: पलाश- स्मृति मंधाना का रिसेप्शन इंदौर में नहीं होगा, सांगली पहुंचे रिश्तेदार
पलाश मुछाल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना रविवार को विवाह सूत्र में बंधने जा रहे है। अब स्मृति इंदौर की बहू बनेगी, लेकिन दोनों का वेडिंग रिसेप्शन इंदौर में नहीं होगा। इंदौर में रहने वाले मुछाल परिवार के रिश्तेदार और परिचित रविवार को महाराष्ट्र के सांगली के लिए रवाना हुए। सांगली मंधाना परिवार का पैतृक शहर है। स्मृति की इच्छा थी कि उसकी शादी सांगली से ही हो। इस कारण शादी वहां की जा रही है। इसके लिए सयाजी होटल बुक किया गया है। हल्दी की रस्म भी वहां की गई। जिसमें वूमेन इंडियन क्रिकेट टीम की अधिकांश खिलाड़ी मौजूद रही और उन्होंने जमकर डांस किया। कुछ महिला क्रिकेटर रविवार सुबह सांगली पहुंचेंगे। पार्टी में मिले थे दोनो पलाश औरस्मृति बीते चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। पलाश और स्मृति मारवाड़ी परिवार से हैं। स्मृति की पलाश की बहन सिंगर पलक से भी दोस्ती है। ढाई साल पहले स्मृति पलक की शादी में भी मुबंई गई थी। दोनों के परिवार वाले भी शादी के लिए राजी थे, लेकिन दोनों ने एक दूसरे को समय दिया। महिला वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीता। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 10:16 IST
Indore: पलाश- स्मृति मंधाना का रिसेप्शन इंदौर में नहीं होगा, सांगली पहुंचे रिश्तेदार #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsIndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #SubahSamachar
