Indore: इंदौर के बंगाली क्लब में लगे नाॅनवेज के स्टाॅल, हिन्दू जागरण मंच के विरोध के बाद हटाए
नवलखा क्षेत्र में स्थित बंगाली क्लब के दुर्गा पूजा आयोजन के दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता नाॅनवेज स्टाॅलों का विरोध करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में लोग उपवास करते हैं। मांस से दूर रहते हैं, लेकिन दुर्गा उत्सव में नाॅनवेज के व्यंजनों के स्टाॅल लगाए गए हैं। जब विरोध बढ़ने लगा तो आयोजकों ने स्टाॅल हटा दिए। आयोजकों का था कि बंगाली समाज की परंपरा के अनुसार नाॅनवेज भोजन वर्जित नहीं रहता है, जबकि मंच के पदाधिकारियों का कहना था कि क्लब परिसर में हनुमान व अन्य मंदिर हैं। उनकी पवित्रता का ध्यान रखने हुए नाॅनवेज के स्टाॅल हटा लिए जाएं। आयोजक इसके लिए तैयार हो गए। हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया ने कहा कि हमारी आस्था के साथ बंगाली क्लब द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा था। नवदुर्गा उत्सव के 9 दिन हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मांस, मछली, मदिरा सेवन प्रतिबंध रहता है। फिर भी बंगाली क्लब द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में नवरात्रि महोत्सव के गरबा पांडाल में मांस मछली को स्टाॅल लगाकर बेचा जा रहा था। बंगाली परंपरा में नॉनवेज शामिल बंगाली क्लब के अध्यक्ष जेएन चौधरी ने कहा कि नवदुर्गा उत्सव के दौरान परिसर में फूड फेस्टिवल भी आयोजित किया जाता है। धुनूची नृत्य, आरती और सिंदूर खेला का आयोजन होता है। इसके साथ बंगाली परंपरा के अनुसार व्यंजन बनाए जाते हैं, जिसमें नाॅनवेज भी शामिल है। हर साल यह व्यंजन बनाए जाते हैं। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है। फूड फेस्टिवल समाप्त होने के कारण स्टाॅल हमने हटा लिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 15:32 IST
Indore: इंदौर के बंगाली क्लब में लगे नाॅनवेज के स्टाॅल, हिन्दू जागरण मंच के विरोध के बाद हटाए #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar