Indore News: VIP नंबर 0001 का क्रेज खत्म, कभी 14 लाख में बिका था, अब 1 लाख में हुआ नीलाम

शहर में कभी सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले वीआईपी गाड़ी नंबर अब लोगों की पसंद में नहीं रहे। लगातार दूसरी बार 0001 नंबर बिना किसी प्रतिस्पर्धा के मात्र एक लाख रुपए के बेस प्राइस पर ही बिक गया। इस नंबर को खरीदने के लिए केवल एक ही आवेदन आया, जिससे नीलामी में कोई प्रतिस्पर्धा ही नहीं बन पाई। कभी यह नंबर 13 लाख रुपए से भी अधिक में बिका करता था, लेकिन अब इसका आकर्षण खत्म होता दिख रहा है। Cyber Alert: बस एक मिस्ड कॉल और हैक हो जाएगा आपका मोबाइल, बड़े नेता भी बन चुके हैं शिकार नीलामी में दिखा ठंडा उत्साह संपन्न हुई वीआईपी नंबरों की नीलामी में एक नई सीरिज शुरू होने के बावजूद लोगों में कोई विशेष उत्साह नहीं दिखा। कुल 54 नंबरों की नीलामी हुई, जिनमें से केवल 5 नंबरों पर ही बोली लगी। शेष 49 नंबर बिना किसी बोली के न्यूनतम कीमत पर ही बिक गए। उम्मीद की जा रही थी कि 0001 नंबर के लिए कई दावेदार होंगे और यह ऊंची कीमत पर बिकेगा, लेकिन केवल एक ही आवेदन आने से यह नंबर मात्र एक लाख रुपए में ही नीलाम हो गया। 0013 नंबर ने खींचा ध्यान आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह की नीलामी समाप्त हुई, जिसमें कुल 54 नंबर बेचे गए। इनमें केवल 0009, 7777, 8888, 4141 और 0013 नंबरों पर ही बोली लगी। उन्होंने यह बात चौंकाने वाली बताई कि जहां 0013 नंबर के लिए एक से अधिक आवेदन आए, वहीं 0001 नंबर के लिए केवल एक ही आवेदन मिला। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष वीआईपी नंबरों की नीलामी से विभाग को 11 करोड़ रुपए की आय हुई थी। 0001 नंबर ने कभी छुआ था 14 लाख का आंकड़ा वर्ष 2016 में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित नीलामी में इंदौर का सबसे महंगा नंबर MP-09 CU-0001 रिकॉर्ड 14.01 लाख रुपए में बिका था। इसके बाद भी यह नंबर एक बार 12.5 लाख रुपए में बिक चुका है। परंतु हाल के वर्षों में विभाग द्वारा सभी गाड़ियों के लिए एक ही सीरिज का सिस्टम शुरू करने और हर सप्ताह नीलामी आयोजित करने की व्यवस्था के कारण अब सीरिज जल्दी खत्म हो जाती है। इस वजह से 0001 जैसे नंबर जल्दी-जल्दी नीलामी में आ जाते हैं और इनका आकर्षण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: VIP नंबर 0001 का क्रेज खत्म, कभी 14 लाख में बिका था, अब 1 लाख में हुआ नीलाम #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar