Indore News: स्कॉर्पियो ने 3 दोस्तों को उड़ाया, 2 ने मौके पर ही तोड़ा दम, तीसरा मौत से लड़ रहा जंग
शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लाइफ केयर हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दो दोस्तों की मौत, एक जिंदगी के लिए लड़ रहा जंग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 23 वर्षीय आयुष और 21 वर्षीय कृष्ण पाल के रूप में हुई है। वहीं, उनका तीसरा साथी श्रेयांश इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एमवाय (MYH) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। यह भी पढ़ें Indore News: सत्तन ने ली विजयवर्गीय पर चुटकी, बोले-जो सेव परमल पर जिंदा थे, वे सरकारी गाड़ियों मेें घूम रहे हैं पुलिस ने कार जब्त की, जांच शुरू घटना की सूचना मिलते ही लसूड़िया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया है। हालांकि, चालक के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार मालिक व चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 11:22 IST
Indore News: स्कॉर्पियो ने 3 दोस्तों को उड़ाया, 2 ने मौके पर ही तोड़ा दम, तीसरा मौत से लड़ रहा जंग #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
