Indore News: 30 चालान थे पेंडिंग... इंदौर का 'सुपर' नियम तोड़ने वाला पकड़ाया

शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए इंदौर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, पलासिया चौराहे पर एक वाहन चालक पर बड़ी कार्रवाई की गई, जिसके 30 पुराने चालान लंबित थे। पलासिया चौराहे पर पकड़ाया वाहन यातायात पुलिस द्वारा पलासिया चौराहे पर हेलमेट जागरूकता और कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान, वाहन क्रमांक MP09 VM 0299 को नियमों का उल्लंघन करने पर रोका गया। जब पुलिस ने वाहन नंबर की ऑनलाइन जांच की, तो वे हैरान रह गए। ऑनलाइन जांच में खुलासा: 30 चालान थे पेंडिंग जांच में यह तथ्य सामने आया कि उक्त वाहन चालक के खिलाफ पहले से ही बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के 30 चालान लंबित (Pending) हैं। यह स्पष्ट था कि वाहन चालक लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा था। यह भी पढ़ें Indore: इंदौर में बीआरटीएस की लेन बंद, बसें भी अब मिक्स ट्रैफिक लेन में चल रहीं वाहन जब्त कर कोर्ट चालान बनाया गया लगातार नियमों के उल्लंघन और बड़ी संख्या में लंबित ई-चालानों को गंभीरता से लेते हुए, मौके पर मौजूद यातायात के सूबेदार ब्रजराज अजनार ने वाहन को तुरंत जब्त कर लिया। चालक के विरुद्ध कोर्ट चालान तैयार कर आगे की विधिक कार्रवाई की गई है। जब्त किए गए वाहन को कानूनी प्रक्रिया के लिए थाना यातायात भेज दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस की अपील इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से पुनः अपील की है कि वे हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें। अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: 30 चालान थे पेंडिंग... इंदौर का 'सुपर' नियम तोड़ने वाला पकड़ाया #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar