Indore News: 90 साल की मां पर बेटे का हमला, कोर्ट का आदेश तोड़ा, अब होगी गिरफ्तारी
इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला शकुनबाई कुशवाह अपने बेटे की शिकायत लेकर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा शेखर कुशवाह न तो उनका भरण-पोषण कर रहा है और न ही साथ रहने दे रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस को आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। यह भी पढ़ें Indore News: बिना मुआवजा टूटेंगे 200 साल पुराने मकान-दुकान, सैकड़ों लोगों के छिनेंगे रोजगार पति की मौत के बाद शुरू हुआ विवाद शकुनबाई कुशवाह शिवशक्ति नगर की निवासी हैं। उनके दो बेटे शेखर कुशवाह और संजय कुशवाह तथा चार बेटियां हैं। दिसंबर 2024 में पति के निधन के बाद से बड़ा बेटा शेखर मां की देखभाल नहीं कर रहा था। जब छोटा बेटा संजय उनकी मदद करता, तो शेखर उससे विवाद कर लेता और मां को घर से निकालने की कोशिश करता था। इससे पहले भी शकुनबाई ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसडीएम कोर्ट ने आदेश दिया था कि शेखर हर माह ₹5,000 भरण-पोषण के लिए देगा और मां को बेदखल नहीं करेगा। आदेश की प्रति एमआईजी थाना पुलिस को भी भेजी गई थी, पर शेखर ने आदेश की अवहेलना की। बेटे ने किया हमला, सीसीटीवी बंद कर बनवाया वीडियो 29 अक्टूबर 2025 को शेखर ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर मां शकुनबाई और भाई संजय पर जानलेवा हमला किया। हमले से पहले उसने घर की बिजली काट दी ताकि सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाएं। लेकिन शकुनबाई ने अपने पोते कार्तिक से मोबाइल पर पूरी घटना का वीडियो बनवाया, जिसमें शेखर द्वारा की गई गाली-गलौज और मारपीट स्पष्ट रूप से दिखाई दी। एसडीएम ने की सख्त कार्रवाई, पुलिस को दिए निर्देश जनसुनवाई के दौरान जब एसडीएम ने आरोपी शेखर कुशवाह से फोन पर बात करने की कोशिश की, तो उसने कॉल नहीं उठाया और बाद में मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने एमआईजी थाना पुलिस को आदेश दिया कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 12:49 IST
Indore News: 90 साल की मां पर बेटे का हमला, कोर्ट का आदेश तोड़ा, अब होगी गिरफ्तारी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
