Indore News: अमेरिका के वैज्ञानिकों को भाया मालवी खाना, मांडू की सुंदरता देख रह गए दंग

इंदौर में रोटरी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत अमेरिका के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 5300 कैलिफोर्निया की सात सदस्यीय टीम का आगमन हुआ। यह अंतरराष्ट्रीय मैत्री विनिमय कार्यक्रम रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के तत्वावधान में आयोजित किया गया है। पिछले वर्षों में भी इंदौर में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, स्वीडन और दक्षिण अफ्रीका जैसे कई देशों के रोटरी दल आ चुके हैं। यह भी पढ़ें Indore: इंदौर आकर 'हवा-पानी' के मुद्दे को सुलगा गए राहुल गांधी, दूसरे शहरों की घटनाओं पर भी अब कांग्रेस की नजर अमेरिकी दल का नेतृत्व कर रहे रामपुर विश्वनाथ इस वर्ष पहुंचे दल में सात सदस्य शामिल हैं जिनमें दो महिलाएं और पांच पुरुष हैं। टीम का नेतृत्व भारतीय मूल के प्रख्यात वैज्ञानिक रोटेरियन रामपुर विश्वनाथ कर रहे हैं। दल के अन्य सदस्यों में रोटेरियन ब्रायन डगलस रिले, शे लेनोर जॉनसन, सारा एलिजाबेथ रोथवेल, रॉडनी लुईस टकर, रैंडल हॉवर्ड ब्रॉडी और जीन पियरे मैंगुई शामिल हैं। इंदौर की संस्कृति से हुए रूबरू विदेशी मेहमानों ने इंदौर प्रवास के दौरान शहर की ऐतिहासिक धरोहरों जैसे लाल बाग पैलेस, राजबाड़ा, कांच मंदिर और छतरियों का अवलोकन किया। उन्होंने डेली कॉलेज और एमराल्ड हाइट्स जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थानों के साथ जुपिटर अस्पताल का भी दौरा किया। विशेष रूप से लोहरी उत्सव के दौरान सभी सदस्यों ने पारंपरिक भारतीय परिधान धारण किए और डीजीएनडी सुखदेव सिंह घुम्मन के निवास पर पारंपरिक भोजन का आनंद लिया। सेवा कार्यों का अवलोकन किया टीम ने चोइथराम नेत्रालय में रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन द्वारा संचालित "प्रोजेक्ट दृष्टि" का अवलोकन किया, जो दृष्टिबाधित बच्चों के लिए समर्पित है। दल नायक रामपुर विश्वनाथ ने पर्यावरण और अपशिष्ट प्रबंधन पर इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन और आईपीएस अकादमी में सत्र आयोजित किए। वहीं, कर सलाहकार रैंडल ब्रॉडी ने आईसीएआई और टीपीए के सदस्यों को संबोधित किया। मांडू यात्रा और आगामी कार्यक्रम 15 जनवरी को टीम ने ऐतिहासिक नगरी मांडू का भ्रमण कर वहां के इतिहास को समझा और मालवी व्यंजनों का स्वाद लिया। इस आयोजन में रोटरी क्लब के विभिन्न विंग्स जैसे इंदौर अपटाउन, मेघदूत, चोइथराम, सिटी, डायनेमिक और यूनाइटेड ने सक्रिय भूमिका निभाई। मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने अतिथियों की मेहमाननवाज़ी की। इंदौर के बाद अब यह दल भोपाल, रतलाम, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर की यात्रा पर प्रस्थान करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: अमेरिका के वैज्ञानिकों को भाया मालवी खाना, मांडू की सुंदरता देख रह गए दंग #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar