Indore News: ये बसें हैं या 'मौत का सफर'? स्कूल-कॉलेज के ड्राइवर नशे में पकड़ा रहे

शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ इंदौर पुलिस का अभियान लगातार जारी है। चिंताजनक रूप से, इस कार्रवाई की चपेट में स्कूलों और कॉलेजों की बसें आ रही हैं, जिनके ड्राइवर नशे की हालत में बच्चों का परिवहन करते मिल रहे हैं। यह स्थिति छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बेहद गंभीर सवाल खड़ा करती है। प्रेस्टीज कॉलेज के तीन ड्राइवर नशे में मिले ट्रैफिक पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान प्रेस्टीज कॉलेज के तीन बस ड्राइवरों पर सख्त कार्रवाई की गई। ये तीनों ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहे थे। पुलिस के अनुसार, लसूड़िया इलाके में सत्य साईं चौराहा के पास चेकिंग के दौरान, प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी की तीन पीली बसें तेज गति और लापरवाही से आती दिखीं। इन बसों में 'मंथन' प्रोग्राम से घर लौट रहे छात्र एवं छात्राएं बैठे हुए थे। यह भी पढ़ें Indore News: हाईटेंशन लाइन ने ली डीजे मालिक की जान, गाड़ी पर गिरा तार, बिजली विभाग की लापरवाही पर भड़के लोग ड्राइवरों पर FIR दर्ज, बसें जब्त जब ड्राइवरों को रोककर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, तो तीनों नशे की हालत में पाए गए। इन ड्राइवरों की पहचान संतोष डांगे (बस नंबर MP09FA8073), योगेश उईके (बस नंबर MP09DP3158), और गजराज नट (बस नंबर MP09PD3147) के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत ड्रिंक एंड ड्राइव की धारा 185 के तहत कार्रवाई कर तीनों बसें जब्त कर लीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना लसूड़िया में तीनों ड्राइवरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 एवं मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत आपराधिक मामले (1445/2025, 1446/2025, 1447/2025) दर्ज किए गए हैं। एलेन कोचिंग के छात्रों समेत भागा ड्राइवर एक अन्य भयावह घटना में, पुलिस ने एलेन कोचिंग के बच्चों को ले जा रहे एक नशेड़ी ड्राइवर को पकड़ा। जब ड्राइवर ने पुलिस चेकिंग देखी, तो वह गाड़ी भगाने लगा। उस समय गाड़ी में 11 छात्र बैठे हुए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस का पीछा किया और उसे तुरंत पकड़ लिया। बिना फिटनेस दौड़ रही थी कॉलेज बस ट्रैफिक पुलिस की एक अन्य कार्रवाई में स्टार चौराहे पर अल फारुकी यूनानी मेडिकल कॉलेज की एक एसी बस को पकड़ा गया। जांच में पाया गया कि बस बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ही सड़क पर दौड़ रही थी। पुलिस ने बस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने माना है कि नशे की हालत में स्कूल और कॉलेज की बसों को चलाना और उनमें छात्रों का परिवहन करना किसी भी समय एक बड़ी और गंभीर घटना को न्योता दे सकता था। विद्यासागर स्कूल की बस भी पकड़ाई विद्यासागर स्कूल की बस को परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर पकड़ा गया। उसे 5 हजार रुपए जुर्माना लगाकर छोड़ा गया। स्कूलों के वैन चालक भी पकड़ा रहे चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर स्कूल वैनों को पकड़ा। वह ट्रैफिक रजिस्ट्रेशन की शर्तों का उल्लंघन करके अवैध रूप से स्कूल के बच्चों के परिवहन का कार्य कर रहे थे। इन्हें भी 5 हजार रुपए जुर्माना लगाकर छोड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 09:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: ये बसें हैं या 'मौत का सफर'? स्कूल-कॉलेज के ड्राइवर नशे में पकड़ा रहे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar