Indore News: जब पुलिस का ही कटा चालान! बहस करते रह गए वर्दी वाले, भरना पड़ा जुर्माना

शहर में यातायात नियमों का पालन कराने वाली पुलिस अब खुद भी सख्ती के दायरे में आ गई है। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश के बाद मंगलवार को पुलिस विभाग के भीतर ही नियम तोड़ने वालों पर गाज गिरी। पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर बिना हेलमेट पहुंचे पुलिसकर्मियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। कंट्रोल रूम के बाहर अफरातफरी, पुलिस ने ही पुलिस को रोका मंगलवार को नजारा कुछ अलग था। आम जनता की जगह वर्दीधारी पुलिसकर्मी ही चालान कटवाते नजर आए। कंट्रोल रूम में प्रवेश करते समय जिन पुलिसकर्मियों ने हेलमेट नहीं पहना था, उन्हें अफसरों के निर्देश पर रोका गया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद चालानी दस्ते से बहस भी की और अपनी मजबूरी बताई, लेकिन उन्हें कोई रियायत नहीं दी गई। कुछ पुलिसकर्मियों से मौके पर ही स्पॉट फाइन वसूला गया, जबकि अन्य को ऑनलाइन चालान भरने के निर्देश दिए गए। यह भी पढ़ें Indore: राम मंदिर चंदे को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में 27 नंवबर को सुनवाई, दिग्विजय रखेंगे पक्ष कमिश्नर की चेतावनी और तीन दिन की समझाइश पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नियम सभी के लिए बराबर हैं। उन्होंने विभाग के लोगों को हेलमेट पहनने की सख्त हिदायत दी थी। सख्ती बरतने से पहले तीन दिनों तक पुलिसकर्मियों को समझाइश दी गई थी। जब इसके बावजूद लापरवाही जारी रही, तो मंगलवार को एक्शन लिया गया। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद जागी पुलिस पिछले कुछ दिनों से डीसीपी आनंद कल्यादगी और उनकी टीम राजवाड़ा व अन्य प्रमुख मार्गों पर हेलमेट जागरूकता अभियान चला रही थी और रैलियां निकाल रही थी। इस बीच, सोशल मीडिया पर जनता ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। लोगों ने बिना हेलमेट घूमते पुलिसकर्मियों की तस्वीरें वायरल कर ट्रोल करना शुरू कर दिया और पूछा कि "जब पुलिस खुद हेलमेट नहीं पहनती, तो जनता को क्यों मजबूर किया जा रहा है" यह बात पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस की छवि सुधारने और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 14:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: जब पुलिस का ही कटा चालान! बहस करते रह गए वर्दी वाले, भरना पड़ा जुर्माना #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar