Indore News:पेंट हाउस अग्निकांड-हाईटेक लाॅक सिस्टम और रूम पैक होने से धुआं बाहर नहीं निकल पाया

इंदौर में उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की अपने ही पेंट हाउस में दम घुटने से मौत हो गई। वे अपनी बेटी को कमरे से बचाने गए थे, लेकिन खुद कमरे से बाहर नहीं निकल पाए। जब पुलिस जवान पेंट हाउस में पहुंचे तो उन्हें हाईटेक लाॅक खोलने में भी परेशानी आई,क्योकि आग के कारण बिजली गुल हो गई थी। दरवाजे पर डोर कैमरे व फिंगरप्रिंट लाॅक थे। जैसे-तैसे ताला तोड़कर प्रवेश को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पेंटा हाउस में कम खिड़कियां थी, इसलिए धुएं को निकले के पर्याप्त जगह नहीं मिली। इस कारण भी हादसे ने भयावह रुप ले लिया। ये खबर भी पढ़ें: Indore News: ठंड और प्रदूषण से इंदौर में 'वायरल' विस्फोट, MYH-जिला अस्पताल में मरीजों की लाइनें दरअसल प्रवेश ने अपने आटोमोबाइल के शोरुम के उपर ही पेंट हाउस रहने के लिए बनवाया था। उसका इंटीरियर इस तरह किया गया था कि पेंट हाउस भी शोरुम का हिस्सा लगे। इसके लिए मोटे कांच का इस्तेमाल ज्यादा किया गया था। जो सेंट्रल एसी शोरुम के लिए था, उससे ही पेंट हाउस को भी जोड़ा गया था। इस कारण ज्यादातर समय खिड़कियां बंद रहती थी। इस कारण आग लगते ही सभी कमरों मेंधुआं भर गया था। चूहे मृत मिले प्रवेश नेे दीपावली के समय पांच दिन के लिए पूजा घर में अखंड ज्योत जलाई थी। आशंका है कि चूहों ने दीपक को गिरा दिया और आग लग गई। आग सबसे पहले पूजाघर में लगी। पेंट हाउस में फायर अलार्म सिस्टम नहीं थे। यदि होते तो प्रवेश और उनका परिवार समय रहते जाग जाता और हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं होती। कमरों में फोरेंसिक विशेषज्ञों को चूहे भी मृत मिले। विशेषज्ञों को शार्ट सर्किट के कारण आग लगने के सबूत नहीं मिले। आग लगने पर इस तरह से बचाव करे कई बार आग लगने के कारण प्रभावित घबरा जाते है और अपनी जान गंवा बैठते है, लेकिन यदि सुझबूझ से काम लिया जाए तो हादसे से बचा जा सकता है। आग लगने धुएं के स्तर से नीचे झुककर या रेंगकर बाहर निकले। इससे ज्यादाधुआं सांसों में नहीं भर पाएगा। कोशिश करे कि आग लगने पर बचने के लिए छत पर जाए, वहां खुला हिस्सा रहता है और बचाव भी जल्दी होने की संभावना रहती है। यदि आप कमरे में फंसे है तो धुएं से बचने के लिए खिड़की के कांच फोड़ दे और दौड़ते हुए न निकले। इससे सांसों में धुएं की मात्रा ज्यादा जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News:पेंट हाउस अग्निकांड-हाईटेक लाॅक सिस्टम और रूम पैक होने से धुआं बाहर नहीं निकल पाया #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar