Indore News: स्टूडेंट वीजा पर आई विदेशी युवती निकली ड्रग तस्कर, रईसजादों को करती थी सप्लाई

इंदौर नारकोटिक्स विभाग ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई से कोकीन की सप्लाई करने आई एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 31.85 ग्राम कोकीन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15.50 लाख रुपये बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर रेसिडेंसी एरिया में घेराबंदी नारकोटिक्स डीआईजी महेशचंद्र जैन ने बताया कि निरीक्षक हरीश सोलंकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला कोकीन की डिलीवरी देने इंदौर आ रही है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक राधा जामोद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने रेसिडेंसी क्षेत्र में जाल बिछाया और संदिग्ध महिला को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से लाखों रुपये की कोकीन बरामद हुई। स्टूडेंट वीजा पर भारत में रह रही थी लिंडा पासपोर्ट और दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि आरोपी महिला का नाम लिंडा है और वह वेस्ट अफ्रीका की रहने वाली है। वह स्टूडेंट वीजा पर भारत आई थी और मुंबई के नालासोपारा में रह रही थी। वह बस के जरिए मुंबई से इंदौर पहुंची थी। पुलिस को शक है कि वह पहले भी शहर में ड्रग्स की सप्लाई कर चुकी है। मोबाइल खोलेगा ड्रग नेटवर्क के राज गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी लिंडा पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है और उसने इंदौर में डिलीवरी लेने वाले का नाम बताने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने उसका एप्पल आईफोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल के कॉन्टैक्ट्स, चैट हिस्ट्री और पेमेंट डिटेल से यह पता चलेगा कि इंदौर में कोकीन का यह खेप किसके लिए मंगवाया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: स्टूडेंट वीजा पर आई विदेशी युवती निकली ड्रग तस्कर, रईसजादों को करती थी सप्लाई #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar