Indore News: भाजपा कार्यालय में रायशुमारी के बाद लिफाफे में बंद नाम, घोषणा भोपाल से होगी

इंदौर में 12 एल्डरमैन और भाजपा की कार्यकारिणी के लिए भोपाल से आए पर्यवेक्षकों ने इंदौर के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर ली है। अब नामों की घोषणा भोपाल से होगी। दावेदारों की निगाहें अब भोपाल पर है। नामों के लिए इस बार भी जनप्रतिधियों की चलेगी। क्षेत्रीय समीकरण के हिसाब से नाम तय होंगे। इस बार तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के बजाए महामंत्री, एक, दोऔर पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र से बनाए जा सकते है,क्योकि तीन नंबर क्षेत्र से विधायक खुद सुमित मिश्रा है। एक महामंत्री अनुसूचित जाति वर्ग से भी होगा। कार्यकारिणी में इस बार युवा चेहरे ज्यादा दिखाई दे सकते है। इसके अलावा तीन से चार पद महिला नेत्रियों को भी मिलेंगे। एल्डरमैन के लिए ज्यादा दावेदार इंदौर में एल्डरमैन के लिए भाजपा नेता ज्यादा दावेदारी कर रहे है। विधायकों के सामने भी यह दुविधा है कि वे किसे बनाएऔर किसे छोड़े। नगर निगम चुनाव के समय पार्षद पद के कई दावेदारोंको भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एल्डरमैन बनाने का वादा कर चुके थे। अब वे नेता दबाव बना रहे है। हर विधानसभा क्षेत्र से दो-दो एल्डरमैन बनाए जाना है। कुल 12 पदों के लिए पचास से ज्यादा दावेदार है। एक एल्डरमैन विधायक की पसंद से बनेगा, जबकि दूसरे एल्डरमैन पर सहमति संगठन की तरफ से भेजे गए नाम पर बनेगी। माना जा रहा है कि इस सप्ताह एल्डरमैन के नामों की घोषणा हो सकती है। तीन साल से नगर निगम में यह पद खाली पड़े है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: भाजपा कार्यालय में रायशुमारी के बाद लिफाफे में बंद नाम, घोषणा भोपाल से होगी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar