Indore News: घूमने का बना लें प्लान! मप्र में लग रहा है टेंट सिटी का मेला, कूनो से मांडू तक एडवेंचर ही एडवेंचर
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड इस साल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर कई फेस्टिवल आयोजित करने जा रहा है। गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल की सफल शुरुआत के बाद, अब कूनो और चंदेरी महोत्सव की बारी है। इसके साथ ही, पिछले साल न हो पाने वाले हनुवंतिया जल महोत्सव और तीन साल से रुके मांडू उत्सव को भी आयोजित करने की तैयारी जोरों पर है। कूनो 14 से और चंदेरी 28 नवंबर से बोर्ड ने कूनो फेस्टिवल की तैयारियां पूरी कर ली हैं, जो 14 नवंबर से शुरू हो जाएगा। इसके बाद, चंदेरी महोत्सव का तीसरा संस्करण 28 नवंबर से शुरू होने की संभावना है। इन महोत्सवों को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह भी पढ़ें इंदौर की सड़कें: 10 साल में भी नहीं बन पाई सिर्फ चार किलोमीटर की एमआर-4, जुड़ेंगे तीन रेलवे और दो बस स्टेशन हनुवंतिया और मांडू उत्सव की बहुप्रतीक्षित वापसी बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, हनुवंतिया जल महोत्सव, जो हर साल नवंबर से जनवरी तक हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है, पिछले साल टेंडर में देरी के कारण नहीं हो पाया था। इससे पर्यटकों को काफी निराशा हुई थी, लेकिन इस साल बोर्ड इसे समय पर शुरू करवाने का दावा कर रहा है। इसके अतिरिक्त, तीन साल से नहीं हो रहे प्रसिद्ध मांडू उत्सव को भी इस साल नवंबर के अंत या दिसंबर तक करवाने की बात कही जा रही है। मांडू उत्सव देश ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों के बीच भी एक बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा है। टेंट सिटी और रोमांचक गतिविधियां होंगी मुख्य आकर्षण इन सभी पर्यटन उत्सवों का मुख्य आकर्षण वहां बसने वाली 'टेंट सिटी' होती है। आमतौर पर पांच दिन के मुख्य महोत्सव के बाद भी यह टेंट सिटी दो से तीन महीने तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है। बीते साल से बोर्ड और फेस्टिवल एजेंसियों ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं, जिसके तहत अब पूरे फेस्टिवल सीजन के दौरान हर कुछ दिन में बैंड परफॉरमेंस और लाइव कंसर्ट जैसे बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इसके अलावा, पर्यटकों के लिए पानी, जमीन और हवा में होने वाली कई रोमांचक गतिविधियां भी उपलब्ध होंगी, जिनमें साइक्लिंग, ट्रेकिंग, जंगल सफारी, नाइट जंगल वॉक, जिप लाइन, एयर गन शूटिंग, घुड़सवारी, योग, पैरासेलिंग, हॉट एयर बलूनिंग, रिवर राफ्टिंग, जेट स्की, स्पीड बोटिंग और बनाना बोट राइड प्रमुख हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:15 IST
Indore News: घूमने का बना लें प्लान! मप्र में लग रहा है टेंट सिटी का मेला, कूनो से मांडू तक एडवेंचर ही एडवेंचर #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
