Indore News: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल में भर्ती; लगातार दौरों से हुई थकान

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए है। बुधवार रात उनकी तबीयत बिगड़ी थी। वे जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डाॅक्टरों के अनुसार उनकी हालत ठीक है। उन्हें थकान होने के बाद असहज महसूस हुआ था। इसके बाद उन्होंने डाॅक्टर से चर्चा की। चेकअप के बाद जांचें हुई और डाॅक्टर ने उन्हें भर्ती होने के लिए कहा। इसके बाद वे भर्ती हो गए। इसकी जानकारी परिवार के कुछ सदस्यों तक ही सीमित रखी गई थी। उनके नजदीकी सूत्रों का कहना है कि वे सप्ताहभर से दौरे कर रहे थे। इस कारण उन्हें थकान हुई थी। डाक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल में भर्ती; लगातार दौरों से हुई थकान #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar