Indore News: नव वर्ष और तिल चतुर्थी पर खजराना मंदिर में खास तैयारी, एंट्री का टाइम जारी, नए नियम जान लें

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में नव वर्ष और आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने कमर कस ली है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लाखों भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा जनवरी माह में आने वाली तिल चतुर्थी के लिए भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यह भी पढ़ें Indore News: रणजीत अष्टमी पर ड्रोन से निगरानी, शस्त्र प्रदर्शन और नशा करने वालों को तुरंत पकड़ेगी पुलिस नए साल पर दर्शन की व्यवस्था और समय नव वर्ष के मौके पर खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और सुविधा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 31 दिसंबर की रात को केवल 11 बजे तक ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद 1 जनवरी को सुबह 4 बजे से मंदिर के पट दोबारा दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। 31 दिसंबर को पुजारी जयदेव भट्ट द्वारा भगवान गणेश की महाआरती की जाएगी। भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ कतारों में लगने वाले समय को कम करने के प्रयास किए जाएंगे। तिल चतुर्थी महोत्सव और सवा लाख लड्डुओं का भोग आगामी 6 जनवरी से खजराना गणेश मंदिर में सात दिवसीय तिल चतुर्थी महोत्सव का आगाज होगा। इस दौरान मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत पारंपरिक ध्वजा पूजन के साथ होगी। इस विशेष अवसर पर भगवान गणेश को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग अर्पित किया जाएगा। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और विशेष लाइटिंग से सजाया जाएगा। भक्तों के लिए हाई-टेक सुविधाएं इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने हाल ही में मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि भक्तों की सुविधा के लिए तकनीक का सहारा लिया जाए। जल्द ही मंदिर की वेबसाइट को अपडेट किया जाएगा और एक नया पोर्टल व मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा दान और सहयोग राशि के लिए क्यूआर कोड की सुविधा भी शुरू की जाएगी। कलेक्टर ने मंदिर के मास्टर प्लान के तहत चल रहे विकास कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को पार्किंग, पानी और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 12:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: नव वर्ष और तिल चतुर्थी पर खजराना मंदिर में खास तैयारी, एंट्री का टाइम जारी, नए नियम जान लें #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar