Indore News: हमस शेख को छुड़ाने के लिए फोन कर रहे भाजपा नेता, छात्रा को कर रहा था परेशान
इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा को परेशान करने और जबरन कार में बैठाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। रविवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें smriti palash wedding postponed: हार्ट अटैक के एक दिन पहले देर रात तक जागे थे स्मृति के पिता, डांस भी किया छात्रा को कार में खींचने का प्रयास पीड़ित छात्रा का आरोप है कि हमस शेख नामक युवक, जो संचार नगर का निवासी है, पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। वह उस पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। रविवार को आरोपी ने बातचीत करने के बहाने छात्रा को पिपल्याहाना ब्रिज पर बुलाया था। जैसे ही छात्रा वहां पहुंची, आरोपी ने उसे जबरदस्ती अपनी कार में बैठाने की कोशिश की। करणी सेना ने रंगे हाथों पकड़ा करणी सेना के पदाधिकारी मानसिंह राजावत ने बताया कि छात्रा ने उनके कार्यालय में फोन कर अपनी आपबीती सुनाई थी। इसके बाद योजना के तहत छात्रा को आरोपी द्वारा बताई गई जगह पर भेजा गया। वहां पहले से मौजूद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आरोपी हमस शेख को छात्रा के साथ जबरदस्ती करते हुए पकड़ लिया। कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही उसकी धुनाई कर दी और तिलक नगर पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया। पूछताछ में आरोपी ने एकतरफा प्रेम की बात कबूली है। बीजेपी नेता पर दबाव बनाने का आरोप इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप की बात भी सामने आई है। करणी सेना के पदाधिकारियों का आरोप है कि आरोपी हमस शेख को छुड़ाने के लिए बीजेपी विधानसभा-5 के मंडल अध्यक्ष अजहर शेख ने फोन किया था। आरोप है कि अजहर शेख ने हमस को अपना रिश्तेदार बताते हुए उसे बिना कार्रवाई के छोड़ने का दबाव बनाया। हालांकि, करणी सेना ने स्पष्ट किया कि मामला गंभीर है और पुलिस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शिकायत और साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
Indore News: हमस शेख को छुड़ाने के लिए फोन कर रहे भाजपा नेता, छात्रा को कर रहा था परेशान #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
