Indore News: इंदौर की सड़कों पर सजी सितारों की बारात, पुराणों के प्रसंगों से लेकर सेना के पराक्रम तक दिखी झलक
अनंत चतुर्दशी पर शहर के सांस्कृतिक रतजगे के 103 वें वर्ष में इंदौर की सड़कों पर फिर झिलमिल सितारों की बारात सजी। तीन दिन लगातार वर्षा के बाद शनिवार को मौसम खुला रहा और खुशनुमा मौसम और ठंडी रात के बीच इन झांकियों को निहारने के लिए हजारों लोगों का कारवां चलता रहा। इन झांकियों में पौरोणिक प्रसंगों के चित्रण के साथ सेना के पराक्रम यानी ऑपरेशन सिंदूर को बखूबी पेश किया गया। इसके साक्षी बनने देशभर से हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। पूरी रात झांकियां निकलने का सिलसिला चला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 06:59 IST
Indore News: इंदौर की सड़कों पर सजी सितारों की बारात, पुराणों के प्रसंगों से लेकर सेना के पराक्रम तक दिखी झलक #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar