Indore News: भारत न्यूजीलैंड मैच के खास फैंस, किसी ने पोर्ट्रेट बनाया तो कोई 500 किमी बाइक चलाकर आया
इंदौर के होलकर स्टेडियम में हो रहे भारत और न्यूजीलैंड के मैच में फैंस के भी खास अंदाज देखने को मिले। कोई चहेते खिलाड़ियां का पोर्ट्रेट बनाकर लाया तो किसी ने 500 किमी बाइक चलाकर मैच देखने की चाहत पूरी की। सुबह से ही फैंस होलकर स्टेडियम में जुटने लगे और चहेते खिलाड़ियों की एक झलक के लिए घंटों खड़े रहे। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर पूरे शहर के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह और जोश है। सुबह से ही स्टेडियम के आसपास युवाओं की खासी भीड़ है। बड़ी संख्या में युवा अपने चहेते क्रिकेट प्रेमियों की एक झलक देखने के लिए आए हैं। जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है वह स्टेडियम के बाहर माहौल देखने, खरीदारी करने के लिए भी पहुंचे हैं। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, जिससे आज का यह मैच सीरीज के विजेता का फैसला करेगा। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि इंदौर का होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है, जहां भारत ने अब तक खेले गए अपने सभी सातों वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 10:25 IST
Indore News: भारत न्यूजीलैंड मैच के खास फैंस, किसी ने पोर्ट्रेट बनाया तो कोई 500 किमी बाइक चलाकर आया #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
