Indore News: बॉयफ्रेंड के साथ भागी पत्नी, पति ने किया सुसाइड, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप

इंदौर के हीरानगर क्षेत्र में रहने वाले मिथुन सकेरिया ने 25 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत से पहले मिथुन ने अपने किराएदार के मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें पत्नी सरिता और उसके प्रेमी नवीन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। यह वीडियो अब वायरल हो गए हैं। वीडियो में उसने अपनी मां राजकुमारी से कहा कि पत्नी के प्रेमी को सजा जरूर दिलाना। पुलिस ने इस मामले में पत्नी और प्रेमी के खिलाफ FIR तो दर्ज कर ली है, लेकिन घटना को 10 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद दोनों अब भी फरार हैं। यह भी पढ़ें Indore: इंदौर में वोट चोरी मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन, पटवारी बोले-चोरी के वोटों से भाजपा ने बनाई सरकार किराएदार के मोबाइल से बनाए दो वीडियो गणेश नगर निवासी मिथुन सकेरिया ने आत्महत्या से पहले अपने किराएदार उस्मान का मोबाइल लिया और उसमें दो वीडियो बनाए। इनमें से एक वीडियो उसने अपने भाई अर्जुन को भेजा। वीडियो में मिथुन ने कहा कि उसका सारा पैसा नवीन ने हड़प लिया है। कभी वह मौर्या बनता है, कभी पटेल नाम का उपयोग करता है। मिथुन ने बताया कि ये लोग उसे दोबारा जेल भेजने की साजिश कर रहे हैं। उसने कहा कि तीन बेटियों के नाम से उस पर झूठा बलात्कार का केस दर्ज कराया गया था, जिसके कारण पुलिस ने भी उसे मारा-पीटा। वीडियो में जताई आर्थिक और पारिवारिक पीड़ा वीडियो में मिथुन ने कहा कि सरिता और नवीन ने उसके सारे पैसे ले लिए हैं और शोभा भाभी के जरिए पैसे नवीन तक पहुंचाए जाते रहे। उसने कहा कि मां और परिवार को इन लोगों से न्याय दिलाना होगा। मिथुन ने यहां तक कहा कि किराने वाली शोभा भी इस साजिश में शामिल है। उसने अपने बच्चों और मकान की देखभाल करने की बात मां से कही। मिथुन ने आरोप लगाया कि जब कारखाने में आग लगी, तब उसकी पत्नी सरिता ने उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखवाई। बेटियों से लिखवाई FIR, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप मिथुन ने वीडियो में यह भी बताया कि उसकी बेटियों से छेड़छाड़ सहित अन्य गंभीर धाराओं में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके चलते उसे ढाई महीने से अधिक समय तक जेल में रहना पड़ा। बड़ी मुश्किल से परिवार ने उसकी जमानत कराई। उसने कहा कि पत्नी सरिता उसे दवाइयों के पैसे तक नहीं देती थी और सुसाइड केस में फंसाने की धमकी देती थी। मिथुन ने यह भी आरोप लगाया कि वह अपशब्दों का उपयोग करती थी और उसे मात्र 500 रुपए में 15 दिन गुजारने को मजबूर करती थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 12:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: बॉयफ्रेंड के साथ भागी पत्नी, पति ने किया सुसाइड, वीडियो में लगाए गंभीर आरोप #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar