Indore News: गणेश विसर्जन पर प्रशासन का सख्त पहरा, 105 स्थानों पर बने विशेष कुंड
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आज इंदौर शहर में जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन केवल निर्धारित स्थलों पर ही करें। राऊ तहसील के ग्राम कलारिया स्थित गंभीर नदी में किसी भी प्रकार से प्रतिमा विसर्जन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। यह भी पढ़ें Indore News: झांकियों की जगमग से दमकेगा शहर, 300 कैमरे रखेंगे चप्पे चप्पे पर नजर 105 से अधिक स्थानों पर प्रतिमाओं का एकत्रीकरण नगर निगम द्वारा शहर के 105 से अधिक स्थानों पर श्री गणेश प्रतिमाओं का एकत्रीकरण किया जा रहा है। विभिन्न वार्डों और इलाकों में बनाए गए पर्यावरण हितैषी कुंडों में नागरिक मिट्टी की प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकते हैं। इसके बाद इन प्रतिमाओं को निगम द्वारा रविवार को जवाहर टेकरी पर विसर्जित किया जाएगा। जवाहर टेकरी पर विशेष इंतजाम निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि जवाहर टेकरी पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। यहां कन्वेयर बेल्ट जैसी आधुनिक व्यवस्था की गई है। जोन स्तर पर भी प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था रहेगी। टेकरी और एप्रोच रोड को भी बेहतर बनाया गया है ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। गंभीर नदी में विसर्जन पर रोक एसडीएम गोपाल वर्मा ने जानकारी दी कि मौसम विभाग ने लगातार बारिश की संभावना जताई है। इसी कारण ग्राम कलारिया स्थित गंभीर नदी में विसर्जन को लेकर रोक लगाई गई है। आपदा दल और चिकित्सा सुविधा होमगार्ड (एसडीआरएफ) कमांडेंट के निर्देश पर निर्धारित स्थलों पर आपदा प्रबंधन दल तैनात रहेंगे। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सभी अनुभागीय दंडाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। तालाबों और खदानों पर निगरानी कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर और ग्रामीण इलाकों के तालाबों व खदानों पर सुरक्षा बल, अधिकारी और पटवारी की तैनाती की गई है। यहां गोताखोरों और नावों की व्यवस्था के साथ पुलिस, नगर निगम और तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 35 फीट गहरे कुंड में विशेष टीम निगम आयुक्त ने बताया कि जवाहर टेकरी पर 35 फीट गहरा कुंड है। यहां गोताखोर, आपदा दल और अस्थायी विद्युत व्यवस्था की गई है। लगभग 50 लोगों की टीम विसर्जन कार्य में सहयोग करेगी। उन्होंने अपील की कि श्रद्धालु विसर्जन के दौरान पूरी सावधानी बरतें। 85 वार्डों में बने पर्यावरण हितैषी कुंड पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए निगम ने 85 वार्डों में अस्थायी कुंड बनाए हैं। सुबह से ही नागरिक इन कुंडों में प्रतिमाओं का विसर्जन कर रहे हैं। यहां एकत्रित प्रतिमाओं का विसर्जन 2 सितंबर को निगमकर्मी करेंगे। प्रमुख स्थानों पर बनाए गए कुंड निगम आयुक्त ने बताया कि किला मैदान जोन कार्यालय, बड़ा गणपति पुलिस चौकी के पास, मल्हारगंज थाना बगीचे के पास, खड़े गणेश वृंदावन कॉलोनी पार्षद कार्यालय के सामने, छोटा बांगड़दा तालाब, हुकुमचंद कॉलोनी, परमानंद अस्पताल के पास, जवाहर नगर कर्बला पुल, सिलावटपुरा मेन रोड चौराहा, मालगंज चौराहा, आदर्श इंदिरा नगर शिव मंदिर, नगर निगम गेट, सदर बाजार, मरीमाता चौराहा, भागीरथपुरा पानी की टंकी, सुखलिया जोन कार्यालय परिसर, शालीमार बंगलो चौराहा, पाटनीपुरा, मजदूर चौक सहित शहर के कई स्थानों पर कुंड बनाए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:05 IST
Indore News: गणेश विसर्जन पर प्रशासन का सख्त पहरा, 105 स्थानों पर बने विशेष कुंड #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar