Indore News: दिल्ली के एटीसी सिस्टम की दिक्कत के कारण इंदौर से दिल्ली जाने वाली चार उडानें लेट

इंदौर से दिल्ली जाने वाली उडानें शुक्रवार को एक से दो घंटे देरी से पहुंची। दिल्ली के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में शुक्रवार को तकनीकी दिक्कतें आ गई थी। इस कारण दिल्ली से जाने वाली 100 उड़ाने प्रभावित रही। इसका असर इंदौर से दिल्ली जाने वाली उड़ानों पर तो पड़ा। चंडीगढ़, जयपुर, जम्मू, बेंगुलुरु की उड़ानें भी प्रभावित हुई। ये खबर भी पढ़ें: Indore News: इंदौर का वो उद्योगपति जिसने दान कर दिए 19 करोड़, देश भर में हो रही चर्चा एटीसी में आई परेशानी के कारण उड़ानों को दिल्ली में मैन्युअली संचालित करना पड़ा। इस कारण लैंडिंग में समय भी ज्यादा लगा। इंदौर से सुबह और शाम के समय दिल्ली के लिए उड़ानें जाती है। विमान इंदौर से ही एक से दो घंटे देरी से दिल्ली पहुंचे। इसके अलावा दूसरे शहरों के जो उड़ानें दिल्ली में रुक कर जाती है। वे भी प्रभावित हुई। इंदौर से चंडीगढ़ की फ्लाइट चार घंटे देरी से इंदौर आई। इसके अलावा जयपुर की उड़ान भी दोपहर के बजाए ढाई घंटा देरी से शाम पांच बजे इंदौर पहुंची। जम्मू से दिल्ली होकर इंदौर आने वाली उड़ान भी तीन घंटे देरी से पहुंची। शनिवार को भी इसका असर देखा जा सकता है। इंदौर एयरपोर्ट पर लगेगा महाकाल काउंटर इंदौर एयरपोर्ट से कई यात्री सीधे उज्जैन जाते है। इसके लिए अब इंदौर एयरपोर्ट पर स्थाई महाकाल मंदिर का काउंटर लगाने की तैयारी की गई है। इस काउंटर से शीघ्र दर्शन के टिकट व मंदिर की अन्य जानकारी ली जा सकेगी। इस काउंटर से निवास व्यवस्था, भस्मा आरती पास सहित अन्य जानकारी मिल सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News: दिल्ली के एटीसी सिस्टम की दिक्कत के कारण इंदौर से दिल्ली जाने वाली चार उडानें लेट #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar