Indore News: इंदौर में छोटी दीपावाली पर जलाए दीपक से लगी गोडाउन में आग, दो महिलाएं जिंदा जली
इंदौर के केट रोड की एक केमिकल गोडाउन में आग लग गई। जिस वक्त आग लगी, उस वक्त फैक्टरी में कुछ कर्मचारी के फंसे होने की शंका जताई गई थी। आग लगने की वजह छोटी दीपावाली पर गोडाउन में दीपक है। महिलाएं दीपक जला रही थी। तभी उनकी साड़ी में अाग लग गई। वे बाहर नहीं निकल पाई। उनके साथ कुछ बच्चे भी थे। वे बाहर भागे और आग लगने की जानकारी दी। आग पर काबू पाए जाने के जब फायरब्रिगेडकर्मी गोडाउन के भीतर पहुंचे तो उन्हें दो महिलाएं जली अवस्था में मिली। दोनो गोडाउन की कर्मचारी थी। गोडाउन में अन्य कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। इसके चलते तलाश की जा रही है। आग पर दो घंटे के बाद काबू पाया जा सका। केमिकल गोडाउन के आगे के हिस्से में शाम को लोगों ने धुंआ उठते देखा। गोडाउन में केमिकल था और बड़ी संख्या में कच्चा माल भी रखा हुआ था। इस कारण आग तेजी से फैली। कुछ ही देर में आग ने गोडाउन के अन्य हिस्सों को अपने चपेट में ले लिया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकलों के पहुंचने तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग बुझाने के लिए पांच टैंकरों से ज्यादा पानी व फोम का उपयोग किया गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मृतक महिला का नाम सागर निवासी रामकली अहिरवार है। वह दो माह पहले रंगवासा में रहने आई थी। दूसरी महिला का नाम ज्योति पिता मनोज है। दोनों के शव अस्पताल पहुंचाए गए। यह गोडाउन में भैय्या लाल मुकाती का गोडाउन था अौर उन्होंने व्यापारी सूरज वाधवानी को किराए पर दे रखा था। पुलिस अफसरों ने कहा कि यदि इसमें किसी की लापरवाही पाई जाती है तो केस भी दर्ज किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 19:57 IST
Indore News: इंदौर में छोटी दीपावाली पर जलाए दीपक से लगी गोडाउन में आग, दो महिलाएं जिंदा जली #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar
