Indore News: महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी, पति की मौत के बाद मिली थी पुलिस में नौकरी
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत शुभम नगर में एक महिला आरक्षक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। डीआरपी लाइन में पदस्थ महिला कॉन्स्टेबल ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। यह भी पढ़ें Indore News: रणजीत अष्टमी पर ड्रोन से निगरानी, शस्त्र प्रदर्शन और नशा करने वालों को तुरंत पकड़ेगी पुलिस घटनास्थल और पहचान पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम प्रिया यादव (28) था, जो मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली थी। वह वर्तमान में इंदौर के एरोड्रम इलाके के शुभम नगर में निवासरत थी। बुधवार देर रात उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अनुकंपा नियुक्ति और मानसिक तनाव प्रिया यादव के पति अमित कुमार का पूर्व में निधन हो चुका था। पति की मृत्यु के बाद प्रिया को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और वह इंदौर डीआरपी लाइन में अपनी सेवाएं दे रही थी। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद से ही वह काफी मानसिक तनाव में रहती थी। लिव-इन पार्टनर से कहासुनी जांच में सामने आया है कि प्रिया यादव पिछले तीन साल से ट्रैफिक थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल कवींद्र यादव के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। कवींद्र ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वे दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। हालांकि, घटना वाली रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। कवींद्र ने बताया कि जब वह खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से बाहर गया, उसी दौरान प्रिया ने फांसी लगा ली। रात में कवींद्र ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 11:14 IST
Indore News: महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी, पति की मौत के बाद मिली थी पुलिस में नौकरी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
