Indore News: दिग्विजय सिंह बोले- भारत के विभाजन के पीछे जिन्ना और सावरकर थे
इंदौर प्रवास पर आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत के विभाजन के पीछे जिन्ना और सावरकर थे।1947 में भारत का विभाजन करवाया था। अब भाजपा अब मोहल्लों को बांट रही है। ये खबर भी पढ़ें: Indore News: राजा रघुवंशी मामले में पुलिस कोर्ट में करेगी पूरक चालान पेश, तीन आरोपी जमानत पर यह बात उन्होंने सागर शहर के मुस्लिमबाहुल्य क्षेत्र से हिन्दू परिवारों के पलायन से जुड़े सवाल पर कही। सिंह ने यह भी कहा कि देश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की आड़ में नागरिकता के प्रमाण एकत्र किए जा रहे हैं। बूथ-स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) उन लोगों के नाम मतदाता सूची से क्यों हटा रहे हैं जो पहले ही तीन या चार बार मतदान कर चुके हैं, जबकि कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। दोहरी इंजन वाली सरकारों में बीएलओ भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं। उन्हें यह काम नहीं करना चाहिए। भाजपा द्वारा आयोजित रन फाॅर यूनिटी को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपाआयोजित 'रन फॉर यूनिटी' करा रही है।हम इस आयोजन का स्वागत करते हैं, लेकिन यह मत भूलिए कि 31 अक्टूबर शहादत दिवस भी है। वर्ष1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।सिंह ने इंदौर में कांग्रेस नेता व कार्यकर्तागणों से मुलाकात भी की। वे गुुरुवार रात इंदौर आए थे। शुक्रवार को खंडवा व खरगोन के दौरे पर गए। शाम को फिर वे इंदौर आएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:00 IST
Indore News: दिग्विजय सिंह बोले- भारत के विभाजन के पीछे जिन्ना और सावरकर थे #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar
