Indore News: इंदौर में पारा 7 डिग्री पर, कलेक्टर ने बदला स्कूलों का समय
शहर में ठंड का असर हर दिन बढ़ता जा रहा है। नवंबर के इतिहास की दूसरी सबसे ठंडी रात (शनिवार) के बाद, रविवार को दिन के तापमान में भी भारी गिरावट देखी गई, जिससे यह सीजन का पहला 'कोल्ड-डे' (शीतल दिन) बन गया। ठंड के प्रकोप को देखते हुए सोमवार दोपहर कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं। 18 नवंबर से सुबह 9 बजे लगेंगे स्कूल लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के चलते कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का समय बदलने के लिए निर्देशित किया है। नए आदेश के तहत, 18 नवंबर से स्कूल सुबह 9 बजे से संचालित किए जाएंगे। यह फैसला मध्य प्रदेश के 11 जिलों में तापमान 10 डिग्री से कम होने और बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाने की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। हालांकि, लेख में एक जगह यह भी उल्लेख है कि कलेक्टर के मुताबिक, इंदौर में अभी कोल्ड-डे जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन एहतियातन यह कदम उठाया गया है। रविवार बना सीजन का पहला 'कोल्ड-डे' विमानतल स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री कम था। मौसम विभाग के नियमों के मुताबिक, जब रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम हो और दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री या उससे ज्यादा कम हो, तब 'कोल्ड-डे' घोषित किया जाता है। रविवार को इंदौर में यही स्थिति बनी, जिसके कारण इसे सीजन का पहला कोल्ड-डे घोषित किया गया। शहर में लगातार नौवीं रात भी तीव्र शीतलहर का दौर जारी रहा। गुरुवार से मिल सकती है राहत मौसम केंद्र भोपाल ने इंदौर के लिए अगले दो दिनों (आज और कल) तक शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि गुरुवार से शहर के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे शीतलहर की स्थिति खत्म होगी और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:54 IST
Indore News: इंदौर में पारा 7 डिग्री पर, कलेक्टर ने बदला स्कूलों का समय #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar
