Indore News : देवउठनी ग्यारस की रात सड़कों पर बवाल, नाबालिग की ह*त्या के बाद भड़के लोग
शहर में देवउठनी ग्यारस की आधी रात को एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद मृतक के साथियों ने जमकर हंगामा किया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। घटना एमआर-9 स्थित मदर हुड हॉस्पिटल, संजय नगर के पास की है। शनिवार देर रात करीब 12 बजे यहां युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पहले हाथापाई हुई और फिर दोनों तरफ से हथियार निकल आए। इसी दौरान एक समूह के युवकों ने 17 वर्षीय अमन पिता घनश्याम कुशवाह (निवासी सेठी नगर) पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल अमन को गंभीर हालत में फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 15:34 IST
Indore News : देवउठनी ग्यारस की रात सड़कों पर बवाल, नाबालिग की ह*त्या के बाद भड़के लोग #CityStates #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreCrime #IndoreMurderCase #MinorMurderedInIndore #AmanKushwahMurder #Mr-9IndoreIncident #IndorePolice #CrimeNewsMadhyaPradesh #VandalismInIndore #IndoreStabbing #SubahSamachar
