Indore News: चंद्रग्रहण से पहले मंदिर में मिली पशु की पूंछ, CCTV ने उड़ाए पुलिस के होश, डरे रहवासी
चंद्रग्रहण से एक दिन पहले शनिवार को इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में एक मंदिर में पशु की पूंछ मिलने से हड़कंप मच गया। तुलसी नगर स्थित मंदिर की रेलिंग पर किसी ने पूंछ रख दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय रहवासी आक्रोशित हो गए और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह किसने किया और क्यों किया। मामला संवेदनशील होने की वजह से पुलिस ने रहवासियों को समझाइश दी है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। यह भी पढ़ें Indore News: झांकियों के बीच बड़ी कार्रवाई, 40 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति मंदिर परिसर में पशु अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों ने घोर आपत्ति जताई। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मौके पर एकत्र होकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है और दोषियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए। पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई सूचना मिलते ही लसूडिया पुलिस मौके पर पहुंची और पूंछ को जब्त कर लिया। टीआई तारेश सोनी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अवशेष किस पशु का है, इसकी पुष्टि की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए जांच तेज कर दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इलाके में पुलिस तैनात घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:53 IST
Indore News: चंद्रग्रहण से पहले मंदिर में मिली पशु की पूंछ, CCTV ने उड़ाए पुलिस के होश, डरे रहवासी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar