Indore News: सरनेम बदल कर अमन ने की दोस्ती, करता रहा रेप, फिर धर्म बदलने के लिए बनाया दबाव
इंदौर में पुलिस ने एक युवक पर रेप व धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का केस दर्ज किया है। युवक का नाम अमन खान है, लेकिन उनसे इंस्टा पर एक युवती से दोस्ती की तो उसे अपना नाम अमन साहू बनाया। वह अपना धर्म छुपाकर युवती से मिलता रहा, उसे प्रेम के जाल में फंसाया और कई बार रेप भी किया। युवती ने शादी की बात कहीं तो अमन ने कहा कि वह मुस्लिम है। शादी के लिए धर्म बदलना होगा। इसके बाद युवती ने हिन्दू पदाधिकारियों के साथ थाने जाकर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामला आजाद नगर क्षेत्र का है। 26 वर्षीय युवती सिहोर की निवासी है औरवह नौकरी केसिलसिले में इंदौर आई थी। उसनेपालदा नगर क्षेत्र में मकान किराए पर लिया था। उसकी पहचान सोशल मीडिया पर अमन से हुई थी। दोनो पहली बार एक रेस्टोरेंट में मिले। उनसे खुद का नाम अमन साहू बताया था। फिर मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा। एक दिन अमन उसके रुम पर आया और बातों से बहकाया और शारीरिक संबंध बना लिए। कुछ दिनों बाद पता युवती को पता चला कि अमन का असली सरनेम साहू नहीं खान है। युवती से अमन ने कहा कि वह शादी के लिए उसका धर्म बदल लेगा, लेकिन बाद में वह युवती पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। कुछ दिनों पहले उसने युवती से मारपीट भी की और सोशल मीडिया पर युवती के साथ फोटो वायरल करने की धमकियां भी देने लगा। कुछ दिनों तक युवती बदनामी के डर से चुप रही फिर परेशान होकर बजरंग दल के पदाधिकारियों से मुलाकात की। युवती की कहानी सुनने के बाद बजरंग दल पदाधिकारियों ने आजाद नगर थाने में जाकर युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 15:01 IST
Indore News: सरनेम बदल कर अमन ने की दोस्ती, करता रहा रेप, फिर धर्म बदलने के लिए बनाया दबाव #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar