Indore News : थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, दो महिला मजदूरों की मौत से मचा कोहराम

इंदौर में राऊ थाना क्षेत्र स्थित एक थिनर गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग में दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गोदाम का मालिक गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा उस वक्त हुआ जब देवउठनी एकादशी के मौके पर गोदाम परिसर में पूजा की जा रही थी और दीपक जलाए जा रहे थे। माना जा रहा है कि थिनर जैसे ज्वलनशील रसायनों के बीच दीपक की लौ से आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के समय गोदाम के अंदर कई लोग मौजूद थे। बताया गया कि दो महिला मजदूर — ज्योति और रामकली — आग की लपटों में फंस गईं और उन्हें बचाया नहीं जा सका। दोनों के शवों को पुलिस और दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला। वहीं, गोदाम के मालिक सूरज भगवानी भी मौके पर मौजूद थे और आग की चपेट में आने से उनके दोनों हाथ झुलस गए। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। हादसे के दौरान गोदाम में मौजूद दो बच्चे समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गोदाम में थिनर सहित अन्य ज्वलनशील रसायनों का मिश्रण तैयार कर पैकिंग का कार्य चल रहा था। ऐसे में किसी चिंगारी या दीपक से आग फैलने की आशंका है। दमकल विभाग ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इस हादसे ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है और आसपास के लोगों ने ऐसी जगहों पर सुरक्षा मानकों की सख्त जरूरत पर जोर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 13:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore News : थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, दो महिला मजदूरों की मौत से मचा कोहराम #CityStates #MadhyaPradesh #Fire #SubahSamachar