Indore: आज वार्षिक सभा में लगेगी एमपीसीए की नई कार्यकारिणी पर मुहर

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का संचालन अब नई कार्यकारिणी करेगी। छह साल यह बदलने जा रही है। 29 वर्षीय महाआर्यमन सिंधिया के अलावा सभी नए चेहरे अलग-अलग पदों पर काबिज होंगे। सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के रुप में महाआर्यमन को इस पद तक लाने के लिए उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीन साल पहले से जमीन तैयार कर ली थी। उन्हें वर्ष 2022 से ग्वालियर संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। अब खेल के जरिए महाआर्यमन अपना राजनीतिक कद बढ़ाएंगे। सिंधिया परिवार का राजनीति में आगे बढ़ने का यहीं पेटर्न रहा है। महाआर्यमन सिंधिया भी अपने दादा व पिता की तरह उसे निभा रहे है। माधव राव व ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कम उम्र में एपीसीए अध्यक्ष रहेंगे। ये खबर भी पढ़ें:Indore News :एमवाय अस्पताल के NICU में चूहों का आतंक, दो नवजातों के हाथ कुतरे वार्षिक बैठक इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगी। जिसमें भाग लेने के लिए महाआर्यमन अपने पिता के साथ भाग लेने आएंगे। वे पहले खजराना मंदिर में दर्शन करेंगे। फिर बैठक में शामिल होंगे। नई कार्यकारिणी में पहले से तय उम्मीदवारों के अलावा अन्य किसी सदस्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इस कारण सभी निर्विरोध चुने जाएंगे। नई कार्यकारिणी में महाआर्यमन टीम के कप्तान होंगे, जबकि सचिव के पद पर सुधीर असनानी होंगे। उपाध्यक्ष पद पर विनीत सेठिया, कोषाध्यक्ष संजय दुआरहेंगे,जबकि सहसचिव अरुंधति किरकिरे होंगी। कार्यकारिणी सदस्य में राजीव रिसोडकर, प्रसुन कनमड़ीकरण, विजेस राणा व संध्या अग्रवाल के नाम भी तय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 07:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: आज वार्षिक सभा में लगेगी एमपीसीए की नई कार्यकारिणी पर मुहर #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar