Indore: नगर निगम की कचरा गाड़ी ने मां-बेटियों को मारी टक्कर, कार भी ठोकी

इंदौर में घर-घर कचरा उठाने वाले वाहनों की रफ्तार भी बेलगाम होती जा रही है। वाहन चालक संकरी गलियों में भी वाहन तेजी से निकालते है। एक कचरा वाहन को उसका चालक ग्रेटर तिरुपति काॅलोनी में तेज रफ्तार से चल रहा था। स्टेयरिंग पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और उसने घर के बाहर फुटपाथ पर खड़ी मां और दो बेटियों के समीप खड़े दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इससे दोनो मां-बेटियां गिरकर घायल हो गई। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है। कचरा गाड़ी से हुई टक्कर का वीडियो वायरल हुआहै। घर के बाहर फुटपाथ पर महिला शिल्पा अपनी दो बेटियों के साथ खड़ी थी। वह दोनों बच्चियों को कोचिंग छोड़ने के लिए स्कूटर घर से बाहर निकालने लगी। तभी एक कचरा वाहन गली से गुजरा फुटपाथ की तरफ आते हुए उसने स्कूटर को टक्कर मार दी। इससे शिल्पा और दोनो बेटियां गिर पड़ी। उनके हाथ और पैर में चोट आई है। तीनो घर के गेट से टकरा गई। इसके बाद वाहन चालक ने पास में खड़ी कार को भी टक्कर मारी औरफरार हो गया। चालक के नहीं पकड़े जाने से यह पता नहीं चल पाया कि उसने जानबूझ कर कट मारा, या गलती से टक्कर हुई। रहवासियों के साथ प्रभावित परिवार पलासिया थाने पहुंचा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने आवेदन लेकर औपचारिकता निभाई। अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 08:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: नगर निगम की कचरा गाड़ी ने मां-बेटियों को मारी टक्कर, कार भी ठोकी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar