Indore: इंदौर में 17 किलोमीटर तक बिछ गए मेट्रो ट्रेन के ट्रेक, छह माह बाद होगा ट्रायल रन
इंदौर मेें छह किलोमीटर हिस्से में मेट्रो ट्रेक और स्टेशन पूरी तरह तैयार है। रेल विभाग ने सेफ्टी रन के बाद मेट्रो के संचालन की मंजूरी भी दे दी है। मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने छह किलोमीटर हिस्से में मेट्रो का किराया भी तय कर दिया है, लेकिन अभी इसके संचालन की तिथि तय नहीं हो पाई है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की भी इच्छा है कि मेट्रो ट्रेन रेडिसन होटल चौराहा तक 17 किलोमीटर तक चले तो यात्रियों के लिए यह रुट उपयोगी साबित हो सके। ये खबर भी पढ़ें:इंदौर में सीजन का सबसे गर्म दिन, 42 डिग्री पहुंचा पारा इसके लिए अफसरों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। 17 किलोमीटर लंबाई तक मेट्रो की पटरियां बिछाई जा चुकी है। विद्युत के लिए थर्ड लाइन का काम ट्रेक पर जारी है। छह माह के भीतर सारा काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है, ताकि 17 किलोमीटर हिस्से का ट्रायल रन हो सके। चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा, मेघदूत उपवन और विजय नगर चौराहे पर स्टेशनों का निर्माण अभी 70 प्रतिशत तक हो पाया है। अगले साल तक 19 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो का संचालन शुरू हो सकता है। गांधी नगर मेट्रो डिपो से रेडिसन चौराहा तक आठ स्टेशन है। फिलहाल तीन स्टेशन पूरी तरह तैयार है, लेकिन पांच मेट्रो स्टेशन का काम चल रहा है। उनके बनने में ही सबसे ज्यादा समय लग रहा है। हाल में ही मंत्री विजयवर्गीय नेे जब मेट्रो का दौरा किया था तो उन्होंने कहा था कि छह किलोमीटर हिस्से में मेट्रो का संचालन उपयोगी नहीं है। यात्री सिर्फ मेट्रो का अनुभव लेने आएंगे, लेकिन रेडिसन चौराहे तक चलाए जाने पर यात्री संख्या बढ़ जाएगी,क्योकि टीसीएस, इंफोसिस जैसी कंपनियों में कई कर्मचारी काम करते है औरवे रोज विजय नगर, सुखलिया ग्राम क्षेत्र से आते है। इंदौर में 31 किलोमीटर लंबाई में मेट्रो के पहले चरण का काम जारी है। मध्य हिस्से में अंडरग्राउंड मेट्रो का काम शुरू होना है। इसके टेंडर जारी हो चुके है, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हो सका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 23:31 IST
Indore: इंदौर में 17 किलोमीटर तक बिछ गए मेट्रो ट्रेन के ट्रेक, छह माह बाद होगा ट्रायल रन #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar