Indore: खजराना गणेश को लगेगा सवा लाख लड्डू व मोदकों का भोग

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश में गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। दस दिनी गणेश उत्सव इस सप्ताह से शुरू होगा। पहले दिन खजराना गणेश को सवा लाख लड्डू व मोदकों का भोग लगेगा। कारिगरों ने लड्ड् का निर्माण मंदिर परिसर में शुरू कर दिया है। गणेश चतुर्थी के पहले दिन खजराना मंदिर में फूल बंगला भी सजाया जाएगा और दर्शन व्यवस्था चलित रहेगी। दस दिन मंदिर में हजारों की संख्या में दर्शक आते है। खजराना गणेश मंदिर जाने वाले मार्ग को भी नगर निगम ने ठीक किया है। गणपति बप्पा की मूर्ति के लिए चांदी का मुुकुट भी बनाया गया है। जल्दी ही सोने के मुकुट भी तैयार होगा। पिछले दिनों गृभगृह की चांदी की दीवारों को भी ठीक किया गया था। शहर में बने लगे गणेश पांडाल शहर में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। कई स्थानों पर गणेश पांडलों का काम लगभग पूरा हो गया है। पश्चिम क्षेत्र के वैशाली नगर में दस दिन विशेष कार्यक्रम होते है। इसके अलावा नंदानगर में भी दस दिन प्रसादी वितरित की जाएगी और महाआरती होगी। यहां मूर्ति बनाने के लिए बंगाल से कलाकार आए है। पालदा क्षेत्र में भी गणेशोत्सव मनाया जाएगा। शहर में 100 से ज्यादा स्थानों पर सार्वजनिक गणेश स्थापना होगी। उधर मिल श्रमिकों ने भी झांकियों का निर्माण शुरू कर दिया है। अनंत चतुदर्शी को शहर में झांकियां निकलती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: खजराना गणेश को लगेगा सवा लाख लड्डू व मोदकों का भोग #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar