Indore: शराब के नशे में काॅल कर भूपेंद्र से लड़ती थी इति, अब पुलिस नोटिस देकर करेगी पूछताछ

इंदौर के तीन पबों के संचालक भूपेंद्र रघुवंशी की विस्तृत जांच पुलिस गुरुवार से शुरू करेगी। भूपेंद्र की अंत्येष्टी केे बाद पुलिस अफसर भूपेंद्र के परिजनों से बयान लेंगे। सुसाइड नोट, परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस इति को नोटिस देकर मुबंई से इंदौर बुलाएगी। पुलिस ने इति पर आत्महत्या के लिए उकसाने व ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर ली है। ये खबर भी पढ़ें-लापता श्रद्धा के लिए 51 हजार का इनाम, परिजन ने टांगी सोनम की तरह उल्टी तस्वीर पुलिस ने भूपेंद्र के नौकर, ड्रायवरों से पूछताछ की तो पता चला कि भले ही इति मुबंई में रहे, लेनिक वह भूपेंद्र पर पूरी तरह निगरानी रखती थी। बार-बार उसे वीडियो काॅल करती थी। उसे लोकेशन भेजने को कहती थी। इति नशा भी करती थी और रात को नशे में वीडियो काॅल कर भूपेंद्र से झगड़ा करती थी। पुलिस इति के पति की भूमिका की भी जांच करेगी। जब उसे इति व भूपेंद्र के बारे में सब पता था तो वह उसे रोकता था या नहीं। इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस को इति के किसी ब्लैकमेलिंग गिरोह से जुड़े होने की भी आशंका है। 25 लाख रुपये लेने के बावजूद इति भूपेंद्र पर फ्लैट, कार खरीदकर देने का दबाव बना रही थी और इसके लिए परेशान करती थी। भूपेंद्र उसके काॅल रिकार्ड न कर सके, इसलिए वह वाट्सअप काॅल करती थी। देर रात इंदौर आई भूपेंद्र की बेटी भूपेंद्र की बेटी यूएस में रहकर पढ़ाई करती है। वह बुधवार देर रात इंदौर पहुंची। गुरुवार दोपहर 2 बजे रिजनल पार्क मुक्तिधाम पर भूपेंद्र की अंत्येष्टी की जाएगी। इसके बाद पुलिस भूपेंद्र की पत्नी, परिजनों व भूपेंद्र के करीबी दोस्तों के बयान लेगी। पुलिस भूपेंद्र और इति के बीच होने वाले काॅल के साक्ष्य भी एकत्र करेगी। इसके लिए पुलिस भूपेंद्र के मोबाइल के डेटा की भी जांच करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 05:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: शराब के नशे में काॅल कर भूपेंद्र से लड़ती थी इति, अब पुलिस नोटिस देकर करेगी पूछताछ #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar