Indore: सैन्य छावनी महू से सटे रहवासी इलाकों में घर-घर जाकर ली जा रही तलाशी

आपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाक के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए देश में भी कई स्लीपर सेल सक्रिय हो गए है। वे किसी घटना को अंजाम न दे सके, इसलिए देश के कई शहरों में भी सुरक्षा इंतजाम, तलाशी अभियान चलाए जा रहे है। इंदौर के समीप सैन्य छावनी महू में भी पुलिस अलर्ट पर है। सैन्य छावनी से सटी रहवासी इलाकों में पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। घरों में रहने वाले किराएदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा महू में आने वाली प्रमुख सड़कों पर भी रात के समय पुलिस वाहनों की जांच करती है। महू सैन्य छावनी के आसपास हैदराबादी औरबंडा बस्ती जैसा सघन इलाका है, जहां कई बार बाहर से लोग रोजगार की तलाश में आकर रहते है। पुलिस ने अतिरिक्त सर्तकता बरतते हुए वहां दो दिन से तलाशी अभियान चलाया है। सात मई को माॅकड्रिल और ब्लैक आउट भी महू में किया गया था, लेकिन जांच अभियानों में भी कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है। महू देश की प्रमुक सैन्य छावनियों में से एक है। इसके अलावा इंदौर के समीप केट जैसा संस्थान भी है। इसे देखते हुए अतिरिक्त सर्तकर्ता बरती जा रही है।ऑपेरेशन सिंदूर के बाद महू सैन्य छावनी में अलर्ट है।स्थानीय पुलिस के अलावा 30 सशस्त्र पुलिसकर्मी शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किए गए हैं। पेट्रोलिंग वाहन 24 घंटे गश्त कर रहे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: सैन्य छावनी महू से सटे रहवासी इलाकों में घर-घर जाकर ली जा रही तलाशी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar