Indore: दंगे व हत्या के प्रयास का आरोपी भी रहा है अलफलाह विवि के कर्ताधर्ता का भाई हमूद

महू पुलिस ने चिटफंड घोटाला करने वाले आरोपी को पकड़ में 25 साल तक कोई रुचि नहीं दिखाई। उसे अब पांच दिन के भीतर हैदराबाद से पकड़ लाई,क्योकि उसके भाई जवाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में दिल्ली में बम विस्फोट करने वाले दो आतंकी काम करते थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जब हमूद का अपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो धोखाधड़ी के अलावा उस पर पूर्व पांच प्रकरणों का रिकार्ड भी मिला। इसमें दंगा भड़काने व हत्या के प्रयास का मामला भी शामिल है। अब पुलिस यह पता लगाने का पता लगा रही है कि हमूद भी कही देश विरोधी गतिविधियों में तो शामिल नहीं है। दिल्ली में हुए बम विस्फोट में शामिल आतंकियों की अलफलाह यूनिवर्सिटी भी जांच एजेसियों व पुलिस के निशाने पर है। यूनिवर्सिटी के चांसलर महू निवासी जवाद सिद्दीकी भी पुलिस को नहीं मिल रहा है। उसके दुबई भाग जाने की आशंका है,क्योकि उसकी दो बहने औरबेटे दुबई में रहते है। जवाद के भाई हमूद को महू पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस को 25 साल से उसकी तलाश थी। हमूद ने महू में कई परिवारों को चिटफंड कंपनी में पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगा था। दिल्ली बम कांड में इंदौर जिले के महू का कनेक्शन आने के बाद ही पुलिस ने हमूद के बारे में पता लगा लिया था। 25 सालमें पहले कभी उसे पकड़ने की कोशिश महू पुलिस ने नहीं की, लेकिन अब उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। उसे महू लाया गया। हमूद के खिलाफ 1988-89 में दंगे व हत्या का केस दर्ज हुआथा। वह महू के मुकेरी पुरा में रहता था।इसके बाद वर्ष 2000 में धोखाधड़ी के तीन केस उस पर दर्ज हुए थे। इसके बाद सिद्दीकी परिवार महू से रातो-रात भाग गया था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हमूद किन लोगों के संपर्क में रहा। हमूदजवाद के संपर्क रहा या नहीं। इसके अलावा महू में किए घोटाले के रुपयों को हमूद ने कहा लगाया। यह भी पता लगाया जाएगा। पुलिस को आशंका है कि घोटाले के पैसे से ही जवाद ने फरीदाबाद में इंजीनियरिंग काॅलेज खोला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 05:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: दंगे व हत्या के प्रयास का आरोपी भी रहा है अलफलाह विवि के कर्ताधर्ता का भाई हमूद #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar