Indore: जिस शराब दुकान का हुआ था विरोध, वही से गुलशेर शराब पीकर ट्रक पर हुआ था सवार
इंदौर के एरोड्रम रोड को वीआईपी रोड कहा जाता है। विमानतल होने के कारण आए दिन इस रोड पर वीआईपी मूवमेंट रहता है। इसका ट्रैफिक कम करने के लिए वीआईपी रोड टू भी बनाया गया, लेकिन एरोड्रम रोड पर कई अव्यवस्थाएं भी है। इस मार्ग पर दो किलोमीटर के दायरे में तीन शराब दुकानें है। गांधी नगर की शराब दुकान ही हादसे की वजह बनी। उस दुकान से ड्रायवर गुलशेर ने शराब पी थी। इसके बाद वह ट्रक पर सवार हुआऔर तीन लोगों की जानें ले ली और पंद्रह से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया। मंत्री विजयवर्गीय खुद उठा चुके है इस सड़क का मुद्दा एरोड्रम रोड एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में आता है। जहां के विधायक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय है। एक बार वे खुद इस सड़क पर शराब दुकानों का मुद्दा मंच से सार्वजनिक तौर पर उठा चुके है। उन्होंने व्यापारियों से भी कहा था कि यह सड़क काफी चौड़ी है, लेकिन एक लेन पर व्यापारी अतिक्रमण कर लेते है। 200 मिलीग्राम अल्कोहल मिला रक्त में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि आमतौर पर चालकों के रक्त में अल्कोहल की अधिकतम सीमा 0.03 प्रतिशत होती है यानी प्रति 100 मिलीलीटर रक्त में 30 मिलीग्राम अल्कोहल,जबकि इस दुर्घटना में शामिल ट्रक चालक के रक्त में प्रति 100 मिलीलीटर रक्त में 200 मिलीग्राम से ज़्यादा अल्कोहल पाया गया। ड्रायवर गुलशेर के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 (शराब के नशे में वाहन चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 11:40 IST
Indore: जिस शराब दुकान का हुआ था विरोध, वही से गुलशेर शराब पीकर ट्रक पर हुआ था सवार #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #IndoreTruckAccident #SubahSamachar