इंदौर की सड़कें: 10 साल में भी नहीं बन पाई सिर्फ चार किलोमीटर की एमआर-4, जुड़ेंगे तीन रेलवे और दो बस स्टेशन

इंदौर में सड़कों का चौड़ीकरण तो हो रहा है, लेकिन नई सड़कें इक्का-दुक्का ही बन पा रही हैं। इनमें से एक है एमआर-4 सड़क। सिंहस्थ-2016 के समय इस सड़क को बनाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन 10 साल में भी यह सड़क नहीं बन पाई। अब ढाई साल बाद उज्जैन में सिंहस्थ 2028 लगने वाला है। इस लिहाज से इस सड़क का बनना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस सड़क पर दो बस स्टेशन और तीन रेलवे स्टेशन हैं। इंदौर से उज्जैन जाने वाला ट्रैफिक इस सड़क से होकर गुजरेगा, लेकिन अभी भी इस सड़क के निर्माण में न शहर के जनप्रतिनिधि रुचि ले रहे हैं और न ही शहर के जिम्मेदार विभाग। आने वाले समय में शहर के ट्रैफिक को कम करने के लिए यह सड़क बहुत मददगार होगी। इस कारण इस सड़क की गंभीरता को समझना जरूरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इंदौर की सड़कें: 10 साल में भी नहीं बन पाई सिर्फ चार किलोमीटर की एमआर-4, जुड़ेंगे तीन रेलवे और दो बस स्टेशन #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #SubahSamachar