Indore: इंदौर में दीपावली की धूम- दीपों से सजे घर-आंगन, आतिशबाजी से आकाश हुआ रंगीन

इंदौर में दीपावाली का त्यौहार हर्षोल्लास से सोमवार को मनाया गया। घरों व संस्थानों में लक्ष्मीपूजन शुभ मुर्हूत में हुआ। दीपों से घर आंगन सजे, फिर पटाखे छोड़े। दीपावली की रौनक से इंदौर झिलमिलाता रहा। घर आंगन हो या इमारतें, सब रोशनी से नहाए हुए हैं। दीपों से दमक रहे थे। दीपावली की तैयारियां घरों में सुबह से होने लगी थी। दरवाजे पर नए वंदनवार, आम के पत्तों की सजावट से लेकर शाम को बनने वाले व्यंजनों की तैयारी शामिल थी। दोपहर में आंगन में रंगोली बनाई गई । फिर शुरू हुआ सजने-संवरने का दौर। फिर महालक्ष्मी पूजन हुआ। अमावस्या दोपहर 3.44 बजे प्रारंभ हो गई थी। प्रदोषकाल में रात 8.27 तक महाललक्ष्मी पूजन हुआ। पारंपरिक परिधानों में घर के बड़े बुर्जुगों ने लक्ष्मीपूजन किया। फिर घर आंगन को दीपकों से सजाया। घर का हर कोना रोशन रहा। मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान हुए। शहर के महालक्ष्मी मंदिर राजवाड़ा, उषा नगर और हरसिद्धि में भक्तों ने दर्शन किए। दीपावली की एक-दूसरे को बधाई दी और मुंह मीठा कराया।इंदौर में दीपोत्सव पर पलासिया चौराहे पर माँ लक्ष्मी जी को विराजित किया,आकर्षक रोशनी के साथ साज-सज्जा की गई। जिसे देखने के लिए लोग काफी संख्या में जुटे। शहर के बाजारों व टाउनशिपों में लोगों ने मिलकर दीपावली मनाई। मराठी परिवारों में घर पर महिलाएं एकत्र हुई और हल्दी-कुमकुम लगाया। अनारसे, करंजी के पारंपरिक व्यंजनों से मुंह मीठा कराया। रात आठ बजे से पटाखे छोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। शहर के सरकारी संस्थानों में भी महालक्ष्मी पूजन हुआ। नगर निगम के लेखा विभाग में दोपहर में महालक्ष्मी पूजन मेयर पुष्यमित्र भार्गव व निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने किया। पुलिस विभाग में भी महालक्ष्मी पूजन हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर में दीपावली की धूम- दीपों से सजे घर-आंगन, आतिशबाजी से आकाश हुआ रंगीन #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar