Indore:राजा रघुवंशी हत्याकांड में फिर होंगे भाई विपिन के बयान, कोर्ट ने पूछा राजा को मोबाइल कब बंद हुआ था
शिलांग में हुई राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है। इस केस में शिलांग के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले राजा के भाई विपिन को पुलिस ने कोर्ट के समय बयान देने के लिए बुलाया था, लेकिन मंगलवार को बयान पूरे नहीं हो सके। इस कारण अब 15 दिन बाद फिर बयान के लिए उन्हें शिलांग जाना होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि 26 नंवबर को सुनवाई के लिए चार से पांच दिन का समय निकाल कर शिलांग आए। कोर्ट ने विपिन को बुधवार को भी बयान के लिए बुलाया था,लेकिन बुधवार को इंदौर के लिए उन्होंने फ्लाइट की बुकिंग कर रखी थी। इस कारण विपिन बुधवार को इंदौर आगए। ट्रायल के दौरान आरोपियों की तरफ के वकील भी कोर्ट में मौजूद थे। विपिन से कोर्ट ने पूछा कि शिलांग आने के बाद राजा का मोबाइल कब बंद हुआथा। आखिरी बार राजा औरसोनम से कब बात हुई थी। इसके अलावा राजा औरसोनम की सगाई औरशादी के बारे में भी पूछा गया। विपिन ने कोर्ट को बताया कि शिलांग में दोनों के लापता होने के बाद विपिन औरसोनम का भाई गोविंद शिलांग आए थे। शिलांग थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2 जून को राजा का शव खाई में बरामद हुआथा, लेकिन सोनम नहीं मिली थी। राजा के शव के पास चाकू भी बरामद हुआथा। सिर में चोट के निशान मिलने पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 20:37 IST
Indore:राजा रघुवंशी हत्याकांड में फिर होंगे भाई विपिन के बयान, कोर्ट ने पूछा राजा को मोबाइल कब बंद हुआ था #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #SubahSamachar
