Indore: इंदौर से गौरव व निशांत को भाजपा ने दिया दो संभागों का जिम्मा, उज्जैन में लता को बनाया संगठन प्रभारी

भाजपा ने पांच साल पहले संभागीय संगठन मंत्री पद समाप्त करते हुए संभागीय संगठन प्रभारी बनाए थे। जो सत्ता और संगठन के बीच समन्वय का काम करते है। आमतौर पर इंदौर संभाग में संघ की पृष्ठभूूमि से आए नेतागणों को इसकी जिम्मेदारी मिला करती थी, लेकिन इस बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इंदौर संभाग का जिम्मा रणवीर सिंह रावत को दिया है। इसके अलावा प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों को अलग-अलग संभागों की जिम्मेदारी दी है। प्रदेश के 13 संभागों में से सागर संभाग का जिम्मा प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे को मिला है, जबकि ग्वालियर संभाग के संगठन प्रभारी डाॅ.निशांत खरे बनाए गए है। इंदौर संगठन के प्रभारी रणवीर रावत बनाए गए है। रावत फिलहाल प्रदेश उपाध्यक्ष है। वे शिवपुरी की करेरा विधानसभा क्षेत्र विधायक रह चुके है। मीणा समाज से नाता रखने वाले रावत पहले प्रदेश महामंत्री भी रह चुके है और विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर से जुड़े है। इंदौर में पहले भगवान दास सबनानी, राघवेंद्र गौतम संगठन प्रभारी रह चुके है। उनसे पहले जयपाल सिंह चावड़ा संगठन मंत्री रह चुके है। उज्जैन संभाग का जिम्मा लता को उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी पहली बार किसी महिला नेत्री को मिली है। लता वानखेड़े को उज्जैन का संगठन प्रभारी बनाया गया है। उज्जैन प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह जिला है। लता प्रदेश कार्यकारिणी में महामंत्री का पद संभाल रही है। निमाड़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सुमेर सिंह सोलंकी को छिंदवाड़ा क्षेत्र का संभागीय संगठन प्रभारी बनाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 08:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर से गौरव व निशांत को भाजपा ने दिया दो संभागों का जिम्मा, उज्जैन में लता को बनाया संगठन प्रभारी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreEws #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar