Indore Anant Chaturdashi: सुबह तक चलता रहा झांकियों का कारवां, रातभर जुटी रही भीड़
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय इंदौर की झांकियां निकलना शुरू हो जा चुकी हैं। इंदौर की मिलों के द्वारा इन झांकियों का निर्माण किया जाता है। मिलों के प्रतिनिधि झांकियों को लेकर चिकमंगलूर चौराहे पर पहुंचने लगे हैं। यहां पर 6 बजे पूजा के बाद झांकियों का कारवां शुरू होगा। खजराना गणेश मंदिर की झांकी सबसे आगे रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 18:45 IST
Indore Anant Chaturdashi: सुबह तक चलता रहा झांकियों का कारवां, रातभर जुटी रही भीड़ #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #SubahSamachar