Indore: अलफलाह यूनिवर्सिटी के कर्ताधर्ता जवाद का मकान होगा जमींदोज, महू परिषद ने दिया नोटिस
दिल्ली में हुए बम धमाके करने वाले आंतकियों का पनाहगार बनी अलफलाह यूनिर्विटी के मालिक जवाद सिद्दकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका भाई हमूद भी महू पुलिस की गिरफ्त में है और उनके महू स्थित चार मंजिला पैतृक मकान भी महू छावनी परिषद ने तोड़ने की तैयारी कर ली है। मकान के अवैध हिस्से को लेकर सिद्दीकी परिवार को नोटिस दिया गया है। परिवार को तीन दिन में मुकेरीपुरा स्थित मकान के अवैध हिस्से को हटाने के कहा गया है। तय समय सीमा के बाद परिषद खुद निर्माण हटाएगी और रिमूवल राशि भी जवाद अौर हमूद से वसूली जाएगी। जवाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में दिल्ली में बम विस्फोट करने वाले दो आतंकी काम करते थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। इसके अलावा जवाद भी दिल्ली से पकड़ा गया,जबकि उसके भाई हमूद को महू पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। वह महू की उपजेल में बंद है। हमूद पर दंगा भड़काने, हत्या के प्रयास सहित धोखाधड़ी के पांच प्रकरण दर्ज है। धोखाधड़ी के मामले में महू पुलिस को उसकी 25 वर्षों से तलाश थी। हमूद ने महू में कई परिवारों को चिटफंड कंपनी में पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगा था। दिल्ली बम कांड में इंदौर जिले के महू का कनेक्शन आने के बाद ही पुलिस ने हमूद को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली थी। दो दिन पहे उसे हैदराबाद से पकड़ कर लाया गया और महू उपजेल में बंद किया गया। चार मंजिला मकान है महू में आरोपी जवाद औरहमूद का महू में चार मंजिला मकान है। मुकेरी पुरा के इस पुश्तैनी मकान में सिद्दीकी का परिवार नहीं रहता था। मकान के कुछ हिस्से को उन्होंने किराए पर दे रखा था। परिषद ने मकान के नक्शे की जानकारी निकाली। जवाद ने अनुमति के विपरित कई हिस्से अवैध बनाए है। जिसे शनिवार को तोड़ा जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 05:09 IST
Indore: अलफलाह यूनिवर्सिटी के कर्ताधर्ता जवाद का मकान होगा जमींदोज, महू परिषद ने दिया नोटिस #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar
