Indore: इंदौर में सिरपुर क्षेत्र में नाले किनारे बना तीन मंजिला मकान गिरा

इंदौर में बारिश के कारण तालाबों का जलस्तर बढ़ गया है और नालों का बहाव भी तेज हो गया है। इस कारण किनारे पर बने मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा है। इंदौर के सिरपुर क्षेत्र में नाले किनारे बना एक तीन मंजिला मकान पानी के बहाव के कारण गिर पड़ा। नालों में तेज बहाव के कारण कई घरों में भी पानी घुस गया है। ये खबर भी पढ़ें:अनंत चतुर्दशी:इंदौर में बिजली नहीं होने पर दिन में निकलती थी झांकियां, 102 साल पहले हुकुमचंद ने की थी शुरुआत इंदौर में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही थी। शनिवार सुबह मौसम खुला हुआहै। सिरपुर क्षेत्र के अम्मार नगर में नाले किनारे कई मकान बने हुए है। एक तीन मंजिला मकान के पिलर नाले के बीच तक थे। तेज बहाव के कारण पिलर धंस गया और तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर पड़ा। इस दौरान मकान में कोई नहीं था। इस कारण जनहानि नहीं हुई। मकान गिरने की जानकारी मिलते ही रहवासी पहुंचे और मलबे में परिवार के लोगों को तलाशा, लेकिन पता चला कि वे सुरक्षित है। सिरपुर तालाब जब भरता है तो अतिरिक्त पानी नाले के जरिए बहाया जाता है। शुक्रवार शाम को तालाब से निकले पानी के कारण नाले में तेज बहाव से पानी जाने लगा। नाले किनारे 100 से ज्यादा मकानों में पानी घुस गया और सड़क पर भी दो फीट से ज्यादा पानी भर गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और तालाब के जिस हिस्से से पानी आरहा था उसे रोका। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: इंदौर में सिरपुर क्षेत्र में नाले किनारे बना तीन मंजिला मकान गिरा #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar