Indore: गांधी सर्कल पर मिली चूहों की बस्ती, पक्षियों के अन्न के चक्कर में चूहों ने बनाए सैकड़ों बिल
इंदौर के सरकारी विभाग चूहों से परेशान है। पहले एमवाय अस्पताल में नवजातों के अंग कुतरने के मामला गरमाया और अब शहर के सबसे पुराने ब्रिजों से चूहों के कारण खतरा बढ़ गया है। इस कारण गुरुवार को नगर निगम जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्हें ब्रिज के समीप गांधी प्रतिमा पर चूहों के सैकड़ों बिल मिले। ये खबर भी पढ़ें:Indore News:इंदौर बना गवाह, MP टेक कॉन्क्लेव 2.0 में मुख्यमंत्री ने पेश किया भविष्य का रोडमैप, आप भी जानें दरअसल यहां कबूतरों के लिए पक्षी प्रेमी ज्वार, बाजार डालते है। उन्हे खाने के लिए चूहों ने यहां बिल बना लिए। अब नगर निगम उन बिलों को बंद करवाएगा और गांधी प्रतिमा की रोटरी का पेस्ट कंट्रोल भी करवाएगा। राठौर ने कहा कि रोटरी ब्रिज के समीप भी है। चूहों ने ब्रिज के बोगदों के अासपास भी बिल बना लिए है। यह खतरनाक हो सकता है। इसका जल्दी ही समाधान निकाला जाएगा। ब्रिज का नुकसान पहुंचा रहे चूहे शहर के सबसे पुराने शास्त्री ब्रिज को भी चूहे नुकसान पहुंचा रहे है। सालभर पहले ब्रिज के फुटपाथ के पास दरार आने की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम इंजीनियर मौके पर पहुंचे थे और कहा था कि चूहे के बिल के कारण यह हुआहै। पिछले दिनों शास्त्री ब्रिज की एक लेन पर छह फीट चौड़ा और पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया था। अफसरों ने गड्ढे का पेस्ट कंट्रोल कराया और उसका पेचवर्क कर दिया। ब्रिज के गांधी हाॅल वाले हिस्से में भी चूहों ने बिल बना रखे है। निगम के इंजीनियरों ने ब्रिज के सभी हिस्सों में निरीक्षण किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:13 IST
Indore: गांधी सर्कल पर मिली चूहों की बस्ती, पक्षियों के अन्न के चक्कर में चूहों ने बनाए सैकड़ों बिल #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #SubahSamachar
