Bihar News: तिलक समारोह के दौरान तमंचे पर डिस्को, मंच पर अंधाधुंध फायरिंग; कानून की धज्जियां उड़ाई गईं

पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के रामचरण छतनी गांव में तिलक समारोह के दौरान डांस प्रोग्राम में की गई अंधाधुंध हर्ष फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक को मंच पर चढ़कर बार बालाओं के सामने खुलेआम हथियार से फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। घटना ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया और पुलिस प्रशासन को भी हरकत में ला दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बार बालाओं के ठुमकों के बीच कई युवकों ने तमंचे और बंदूकों से सरेआम फायरिंग की। मौजूद लोगों में भय का माहौल था, लेकिन फायरिंग कर रहे युवाओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं दिखा। नियम-कानून की परवाह किए बिना देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। यह मामला30 नवंबर का बताया जा रहा घटना 30 नवंबर की बताई जा रही है, जब एक राजनीतिक परिवार में तिलक समारोह का आयोजन किया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी मौर्य होम्स द्वारा भूमि पूजन के दौरान हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन अब तक ऐसी घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सार्वजनिक स्थान पर हर्ष फायरिंग करना गैरकानूनी कानून के अनुसार, न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लाइसेंसी हथियार होने पर भी सार्वजनिक स्थान पर हर्ष फायरिंग करना गैरकानूनी है। बिना लाइसेंस के हथियार से फायरिंग करना सीधे तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है। ये भी पढ़ें-पूर्णिया में मातम का पहाड़: बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने तोड़ा दम, कुछ मिनटों में बिखर गया पूरा परिवार नौबतपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वीडियो किस गांव का है और घटना कब की है, इसकी भी पुष्टि की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद फायरिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: तिलक समारोह के दौरान तमंचे पर डिस्को, मंच पर अंधाधुंध फायरिंग; कानून की धज्जियां उड़ाई गईं #CityStates #Patna #Bihar #HindiNews #SubahSamachar