Indigo: विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने के मामले में सुरजेवाला का नया दावा, तेजस्वी सूर्या पर लगाए गंभीर आरोप

10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-7339 में एक यात्री ने आपातकालीन दरवाजा खोल दिया था। डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। अब इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए दावा किया कि आपातकालीन दरवाजा खोलने वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि तेजस्वी सूर्या हैं। तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद हैं। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के वीआईपी ब्राट्स हैं। आखिर एयरलाइन की शिकायत करने की हिम्मत कैसे हुई क्या यह सत्ताधारी भाजपा के एलीट क्लास के आदर्श हैं क्या इससे यात्री सुरक्षा से समझौता हुआ ओह! आप भाजपा के वीआईपी के बारे में प्रश्न नहीं पूछ सकते! कुछ रिपोर्ट में किया गया दावा दरअसल, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पिछले महीने चेन्नई हवाई अड्डे पर सवार होने के बाद गलती से इंडिगो विमान के आपातकालीन निकास को खोलने वाले यात्री भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख थे। इस पर विपक्ष ने सवाल किया है कि सरकार ने इस घटना को इतने लंबे समय तक क्यों छुपाया। अब तक न तो सूर्या और न ही उनके कार्यालय ने आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया दी है। कर्नाटक कांग्रेस ने कसा तंज कर्नाटक कांग्रेस ने कहा कि तेजस्वी सूर्या इसका एक उदाहरण है कि अगर गेम खेलने वाले बच्चों को मालिकाना हक दे दिया जाए तो क्या होगा। विमान के आपातकालीन निकास द्वार को खोलने की कोशिश में बच्चों की शरारत सामने आई है। यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ क्यों पीएम मोदी से किए सवाल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा कि सांसद की मंशा क्या थी आपदा पैदा करने की क्या योजना थी माफी मांगने के बाद उन्हें पिछली सीट पर क्यों स्थानांतरित कर दिया गया यह शरारत उड़ान भरने के बाद की गई थी। इसकी जांच क्यों नहीं की जा रही है डीजीसीए ने कही यह बात विमानन नियामक डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मामले की विधिवत सूचना दी गई थी और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया था। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी सूर्या पर आरोप लगाने वाली खबर को साझा करते हुए कहा कि सुरक्षित टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए हमेशा कांग्रेस के साथ उड़ान भरें। प्रियांक खरगे बोले- इतनी हिचकिचाहट क्यों यह सवाल करते हुए कि क्या सांसद ने इस खबर को दबाने के लिए अपने अच्छे कार्यालयों का इस्तेमाल किया, कांग्रेस विधायक और केपीसीसी के संचार प्रभारी प्रियांक खरगे ने ट्वीट किया कि इंडिगो यात्री का नाम लेने में इतनी हिचकिचाहट क्यों कर रही है उन्होंने डीजीसीए को रिपोर्ट क्यों नहीं की

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indigo: विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने के मामले में सुरजेवाला का नया दावा, तेजस्वी सूर्या पर लगाए गंभीर आरोप #IndiaNews #National #Indigo #RandeepSurjewala #TejasviSurya #SubahSamachar