Indigo Crisis: सरकार की एयरलाइन के टॉप मैनेजमेंट को फटकार, हर 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट; कंपनी ने जताया खेद

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों बड़े ऑपरेशनल संकट झेल रही है। बीते कुछ दिनों से रोज़ 170–200 उड़ानें रद्द हो रही हैं। इसका सीधा असर हजारों यात्रियों पर पड़ा है। इस बीच गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ने इंडिगो के टॉप मैनेजमेंट के साथ हाई-लेवल बैठक की। इस बैठक में सरकार ने एयरलाइन को कड़ी फटकार लगाई। सरकार ने एयरलाइंस से पूछा कि इतने बड़े ऑपरेशनल ब्रेकडाउन से पहले जरूरी तैयारी क्यों नहीं की गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों ने साफ कहा कि प्लानिंग में हुई ऐसी चूक स्वीकार्य नहीं है। यात्रियों को होने वाली परेशानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अपने नेटवर्क में दो दिनों तक व्यापक व्यवधान के बाद इंडिगो ने माफी मांगी है। IndiGo apologises after two days of widespread disruptions across its networkRead @ANI Story | https://t.co/3rIxtFNmX9#IndiGo #widespread #network pic.twitter.com/p6nHBhTCaOmdash; ANI Digital (@ani_digital) December 4, 2025 सरकार ने एयरलाइन को निर्देश दिया है कि अब हर 15 दिन में भर्ती, ट्रेनिंग, रोस्टर प्लानिंग और ऑपरेशनल सुधार की विस्तृत रिपोर्ट देनी होगी। वहीं डीजीसीए ने साफ कर दिया है कि इंडिगो को अपना क्रू मैनेजमेंट सिस्टम तुरंत दुरुस्त करना होगा।डीजीसीए और मंत्रालय की संयुक्त समीक्षा में यह साफ हुआ कि इंडिगो की हाल की अव्यवस्था की बड़ी वजह फेस-टू एफ़डीटीएल के नियमों को लागू करते समय की गई कमजोर प्लानिंग थी। रात की ड्यूटी और नए प्रतिबंधों के प्रभाव का एयरलाइन सही आकलन नहीं कर सकी। इंडिगो ने भी माना कि उसकी योजना में बड़ी चूक हुई और अनुमान से कहीं ज्यादा पायलट व क्रू की जरूरत पड़ गई। इंडिगो ने 10 फरवरी 2026 तक एफडीटीएल के कुछ नियमों में अस्थायी राहत देने की मांग की है। इसमें खासकर नाइट ड्यूटी की परिभाषा और उस पर लागू प्रतिबंधों में ढील के लिए। एयरलाइन का कहना है कि इससे संचालन स्थिर करने में मदद मिलेगी। साथ ही इंडिगो ने भरोसा दिया है कि 10 फरवरी 2026 तक उसकी सभी उड़ानें सामान्य स्थिति में लौट आएंगी। Reviewed the operations of Indigo along with senior officials of Ministry of Civil Aviation and DGCA. I have instructed the DGCA and concerned officials at the Ministry to keep a close watch on the network and directed Indigo to normalize the operations at the earliest. In… pic.twitter.com/ZdqFXPOAvM — Ram Mohan Naidu Kinjarapu (@RamMNK) December 4, 2025 इंडिगो के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों तक और उड़ानें रद्द की जाएंगी ताकि शेड्यूल स्थिर किया जा सके। 8 दिसंबर से कंपनी उड़ानों की संख्या कम करेगी, ताकि संचालन सामान्य हो सके। पूरी तरह से व्यवस्थित संचालन 10 फरवरी 2026 तक बहाल करने का दावा किया गया है। ये भी पढ़ें:Indigo:'अभी कुछ दिन और रहेगी उड़ानों के परिचालन में समस्या', इंडिगो ने DGCA को बताया; सैकड़ों उड़ानें रद्द सूत्रों के अनुसार, ट्रैवल सीजन को देखते हुए सरकार एफडीटीएल के नियमों में कुछ समय के लिए सीमित राहत देने पर विचार कर रही है, ताकि यात्रियों पर असर कम हो सके। इसी मुद्दे पर शुक्रवार सुबह 11 बजे अन्य एयरलाइंस के साथ भी बैठक होगी, जिसमें बढ़े हुए किरायों और फ्लाइट उपलब्धता पर चर्चा की जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि स्थिति जल्द सामान्य हो और यात्रियों को और परेशानी न उठानी पड़े।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indigo Crisis: सरकार की एयरलाइन के टॉप मैनेजमेंट को फटकार, हर 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट; कंपनी ने जताया खेद #IndiaNews #National #IndigoCrisis #Indigo #SubahSamachar