Indigo: 434 विमान, 10 हजार क्रू फिर भी सेवा रद्द, देश की आधी उड़ानें संभालने वाली इंडिगो क्यों संकट में?
देश की बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो इस वक्त गंभीर संकट से गुजर रही है। इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है। जिन्हें लगातार उड़ानें रद्द होने और देरी की समस्या झेलनी पड़ रही है। पिछले कुछ दिनों में हालात इतने बिगड़े कि देश के 8 एयरपोर्ट्स पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं। इससे हजारों यात्री फंस गए और उनकी यात्रा प्लांनिग बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। वही, इंडिगो की उड़ानों में देरी और रद्दीकरण का असर हवाई किराए पर भी दिख रहा है। कई प्रमुख रूट्स पर टिकटों की कीमतें अचानक कई गुना बढ़ गई हैं, जिससे यात्रियों की जेब पर और ज्यादा बोझ बढ़ गया है। इन दिनों बड़ी सँख्या में यात्री क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने विभिन्न हिस्सों में यात्रा कर रहे है। इंडिगो के पास देश में सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट बेड़ा है।434 विमान और रोज़ाना 2300 से अधिक उड़ानें। घरेलू उड़ानों में इसका हिस्सा 60 प्रतिशत से ज़्यादा है। फिलहाल एयरलाइन के पास 5456 पायलट, 10,212 केबिन क्रू और कुल 41 हजार से अधिक कर्मचारी हैं। इसके बावजूद कंपनी क्रू की भारी कमी से जूझ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 07:38 IST
Indigo: 434 विमान, 10 हजार क्रू फिर भी सेवा रद्द, देश की आधी उड़ानें संभालने वाली इंडिगो क्यों संकट में? #IndiaNews #National #IndigoAirlines #IndigoCrisis #IndigoAirlineCrisis #Dgca #IndigoAirlineCrewShortage #IndigoCrewShortage #FlightFareRise #NewsAndUpdates #SubahSamachar
